निजामाबाद: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को तेलंगाना के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया. इसकी लागत 109 करोड़ रुपये है. इस पार्क के कारण 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलने तथा एक लाख किसानों के लाभान्वित होने का अनुमान है. इस पार्क की प्रवर्तक स्मार्ट एग्रो फूड पार्क है जो तेलंगाना के निजामाबाद जिले के नंदीपेट मंडल के लक्कमपल्ली गांव में स्थित है.
एक सरकारी बयान में कहा गया है, "यह मेगा फूड पार्क 108 एकड़ जमीन पर 78.95 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है." बयान में कहा गया कि बादल ने कहा कि पार्क में 22 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के साथ लगभग 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश सृजित होगा.
ये भी पढ़ें- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत में ही इलेक्ट्रॉनिक्स और मुख्य कल-पूर्जे बनाएगी मारुती
इससे लगभग 14,000 करोड़ रुपये का कारोबार सृजित होगा. उन्होंने कहा कि यह पार्क 50,000 युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देगा और लगभग एक लाख किसानों को लाभान्वित करेगा.
बादल ने कहा कि मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहा है ताकि कृषि क्षेत्र तेजी से बढ़े और यह किसानों की आय दोगुना करने और सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल में एक प्रमुख योगदानकर्ता बने. मेगा फूड पार्क योजना के तहत, केंद्र सरकार 50 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.