नई दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स और किआ ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष अप्रैल की उनकी बिक्री में मार्च की तुलना में गिरावट दर्ज की गयी. उनका कहना है कि देश में कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जगह जगह लाकडउन ओर पाबंदियों से उनके समक्ष आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां पैदा हुई हैं.
हालांकि, होंडा कार्स इंडिया के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अपने यात्री वाहन की बिक्री में क्रमिक वृद्धि दर्ज की.
देश में पिछले साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण कंपनियों ने अप्रैल 2020 में शून्य बिक्री दर्ज की थी. इस वजह से इस साल अप्रैल में हुई बिक्री की तुलना पिछले साल से नहीं की जा सकती.
मारुति सुजुकी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की थी. इसकी अप्रैल की बिक्री उसकी तुलना में चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,59,691 इकाइ रही.
हुंडई
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अप्रैल 2021 में 59,203 कारें बेचीं. यह मार्च में बेची गई 64,621 इकाइयों से आठ प्रतिशत कम है.
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, 'इन चुनौतीपूर्ण समय में, हम राष्ट्र के साथ एकजुटता में खड़े हैं और कोविड19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी प्रयासरत हैं ... यद्यपि इस वक्त ध्यान लोगों के जीवन और आजीविका की सुरक्षा में मदद करने पर केंद्रित हैं. लेकिन हमने अप्रैल 2021 में बिक्री के अच्छे परिणाम भी हासिल किये हैं.'
टाटा मोटर्स
इसी तरह, प्रमुख टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 25,095 इकाई की हुई, जो इस साल मार्च में हुई 29,654 इकाई की बिक्री से 15 प्रतिशत कम है.
हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 18,285 इकाई की हुई, जो मार्च 2021 में 16,700 इकाइयों की हुई बिक्री से नौ प्रतिशत अधिक है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, 'देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन प्रतिबंधों के बढ़ने साथ, हम आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित उत्पादन चुनौतियों का सामना कर रहे है. मांग अच्छी बनी हुई है, लेकिन लॉकडाऊन के कारण ग्राहकों की कम आवाजाही और डीलरशिप गतिविधियों के प्रभावित होने के परिणामस्वरूप पहली तिमाही में कुछ प्रभाव पड़ेगा.'
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में, कंपनी का मुख्य ध्यान अपने सभी सहयोगियों और डीलरों की भलाई और सुरक्षा पर है.
होंडा
होंडा कार्स इंडिया ने भी इस साल मार्च में 9,072 इकाइयों की बिक्री की तुलना में अप्रैल के दौरान अपनी घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो बिक्री पिछले महीने 7,103 इकाई की हुई थी.
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा विपणन एवं बिक्री विभाग के निदेशक, राजेश गोयल ने कहा, 'मौजूदा स्वास्थ्य आपदा ने पूरे देश को प्रभावित किया है और इस समय हमारे देशवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. निश्चित रूप से, बाजार में कारोबार और डिलीवरी पर इसका प्रभाव पड़ा है.'
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि पिछले महीने उसने डीलरों को 9,622 इकाई की बिक्री की थी.
टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन सोनी ने कहा, 'चुनौतियों के बावजूद, हम व्यक्तिगत आवाजाही की जरूरतों के कारण अच्छी मांग देख रहे हैं और इससे हमें अप्रैल 2021 में 9,622 इकाइयों थोक बिक्री करने में मदद मिली है.'
किआ
किआ इंडिया ने इस साल अप्रैल डीलरों को की गई बिक्री 16 प्रतिशत घटकर 16,111 इकायों के रहने की सूचना दी है जो बिक्री मार्च में 19,100 इकाइयों की हुई थी. जबकि एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसकी खुदरा बिक्री 2,565 इकायों की हुई थी.
एमजी मोटर
एमजी मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसका उत्पादन और डीलरों को की गई बिक्री, खुदरा बिक्री से काफी अधिक था, हालांकि वर्तमान में इसकी उत्पादों की आपूर्ति का आर्डर का बैकलॉग तीन महीने से अधिक का है.
कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण में वृद्धि होने के साथ, कंपनी ने वडोदरा स्थित देवनंदन गैस के साथ हाथ मिलाया है ताकि चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सके.
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, 'ऐसे समय में, हमारा प्रयास लोगों को सुरक्षित रखना और समुदायों को अधिकतम सेवा देने की ओर उन्मुख है.'
ये भी पढ़ें : सरकार ने कर अनुपालन के लिए समयसीमा बढ़ाई, 31 मई तक दाखिल हो सकेगा आईटीआर