नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लुलु ग्रुप (Lulu Group) भारत में कारोबार विस्तार की अपनी योजना के तहत गुजरात के अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल (Lulu Group shopping mall) के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
लुलु ग्रुप ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसके लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी के पास देश में पहले से तीन मॉल हैं और वह अगले साल मार्च तक दो और मॉल खोलेगी.
कंपनी ने कहा, 'लुलु ग्रुप गुजरात में एक आधुनिक शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.'
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दुबई में लुलु समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक युसूफ अली एमए के बीच एक बैठक के दौरान इस निवेश की घोषणा की गई.
यह भी पढ़ें- फिच ने भारत की GDP Growth Rate अनुमान घटाया, नई रेटिंग 8.4 प्रतिशत
गुजरात के मुख्यमंत्री आगामी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन (वीजीजीएस) के प्रचार-प्रसार और राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने के लिए आधिकारिक दौरे पर हैं.
(पीटीआई-भाषा)