हैदराबाद: रिलायंस जियो ने शुक्रवार को जियो फाइबर ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 999 रुपये में 1 साल की अमेजन प्राइम सदस्यता देने की घोषणा की.
रिलायंस जियो ने जियो फाइबर के साथ अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा दिया है. ऐसे में जियो फाइबर ग्राहक अतिरिक्त चार्ज के बिना एक साल तक अमेजन प्राइम का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप जियो फाइबर यूजर हैं तो आप अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इसे एक्टिव करना होगा.
ये भी पढे़ं- कोका कोला और थम्स अप पर बैन लगाने के लिए लगाई याचिका, खुद पर लग गया पांच लाख का जुर्माना
इसके साथ ही नए या मौजूदा जियो फाइबर उपयोगकर्ता जो गोल्ड या इसके बाद के प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, वे इस ऑफर के लिए पात्र होंगे. जियो यह लाभ उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए भी प्रदान कर रहा है जो पहले से ही गोल्ड या उससे ऊपर के प्लान को सब्सक्राइब किए हुए हैं.
जिन उपयोगकर्ताओं के पास सिल्वर और ब्रॉन्ज प्लान है. वे ऑफर का लाभ उठाने के लिए जियो फाइबर गोल्ड या उससे ऊपर के प्लान को रिचार्ज या अपग्रेड कर सकते हैं.
ऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं सब्सक्रिप्शन
जियो फाइबर यूजर्स को एक साल के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. जबकि इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है लेकिन जियो फाइबर यूजर्स वन टाइम ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
जियो फाइबर उपयोगकर्ता को जियो फाइबर गोल्ड योजना को रिचार्ज और सक्रिय करने की आवश्यकता है. माई जियो एप या जियो डॉट कॉम पर जाएं और अपने जियो फाइबर खाते में लॉग इन करें. फिर अपने अमेजन प्राइम खाते में 1-वर्ष के अमेजन प्राइम मेंबरशिप बैनर और साइन-इन पर क्लिक करें. अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ जियो फाइबर यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त कीमत के गुलाबो सीताबो और अमेजन प्राइम मेंबरशिप का लुत्फ उठा सकेंगे.
उपयोगकर्ता को मिलने वाले अन्य लाभ
- अमेजन प्राइम वीडियो (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, मलयालम, गुजराती, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी और बंगाली)
- उत्पादों की मुफ्त और तेज डिलीवरी
- शीर्ष सौदों के लिए जल्दी पहुंच
- प्राइम एड-फ्री म्यूजिक
- प्राइम गेमिंग
- प्राइम रीडिंग