नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइन की सहायक एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कर्मचारियों के एक वर्ग के हड़ताल पर चले जाने के बाद मंगलवार को गोवा में इंडिगो का उड़ान संचालन प्रभावित रहा.
सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन ने अब हवाई अड्डे से अपने उड़ान संचालन को रीशेड्यूल कर दिया है और कर्मचारियों को इसके संचालन का प्रबंधन करने के लिए कहा है.
इंडिगो के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हमारा एक मूल सिद्धांत इंडिगो के लिए काम करने वाले सभी कर्मचारियों का ध्यान रखना है. इंडिगो की 100% सहायक कंपनी एजाइल के कर्मचारियों को हमेशा समय पर वेतन मिलता रहा है. पिछले एक साल में महामारी के दौरान भी हमने कार्यबल में कोई कटौती नहीं की है. '
एयरलाइन ने कहा, 'इसके बावजूद, गोवा में एक छोटे से हिस्से ने काम में व्यवधान पैदा किया है, जहां कर्मचारियों ने तत्काल वेतन वृद्धि की मांग की है. जबकि इस मांग को अप्रैल 2021 के वेतन में शामिल करने का वादा किया गया है.'
एयरलाइन ने कहा, 'सभी उड़ाने थोड़ी सी देरी के साथ रीशेड्यूल की गई हैं. हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और हम यात्रियों के लिए निरंतर परेशानी मुक्त और समय पर यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सुदृढीकरण प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें : तरुण बजाज होंगे नए राजस्व सचिव, अजय सेठ को मिला आर्थिक सचिव का प्रभार