मुंबई: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कतर के भारतीयों के यात्रा करने पर रोक लगाने के बाद इंडिगो ने 17 मार्च तक अपनी दोहा की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
कतर ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत एवं 13 अन्य देशों से लोगों के यात्रा करने पर रोक लगा दी है. इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.
इंडिगो ने कहा कि उसकी दोहा की सभी उड़ानें 17 मार्च तक रद्द रहेंगी.
"हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और एक बार यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद आगे जानकारी साझा करते रहेंगे."
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस का प्रकोप : मूडीज ने 2020 के लिए भारत के वृद्धि अनुमानों को घटाया
कतर ने भारत के अलावा बांग्लादेश, चीन, मिस्र, ईरान, इराक, लेबनान, नेपाल, पाकिस्तान, फिलिपीन, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड के लिए यात्रा पर रोक लगायी है.
(पीटीआई-भाषा)