सियोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और यह जल्द ही पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. वह यहां भारत-कोरिया व्यापार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि भारत अब पहले से अधिक खुली अर्थव्यवस्था है. पिछले चार साल में देश में 250 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई और बड़ी अर्थव्यवस्था इस तरह साल दर साल सात प्रतिशत की वृद्धि दर से नहीं बढ़ी है. आर्थिक सुधारों की बदौलत विश्व बैंक की कारोबार सुगमता सूची में बड़ी छलांग लगाते हुए भारत 77वें स्थान पर पहुंच गया है.
Addressing Indian and Korean businesspersons in Seoul. Watch. https://t.co/d2HH7L0nnU
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Addressing Indian and Korean businesspersons in Seoul. Watch. https://t.co/d2HH7L0nnU
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2019Addressing Indian and Korean businesspersons in Seoul. Watch. https://t.co/d2HH7L0nnU
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2019
ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष में 1.80 लाख करोड़ रुपये के एनपीए की वसूली का अनुमान
पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल तक उन्होंने भारत को शीर्ष 50 कारोबार सुगमता वाले देशों की सूची में शामिल कराने का लक्ष्य रखा है. मोदी ने कहा कि सरकार का काम सहयोग की प्रणाली उपलब्ध कराना है. भारत अवसरों की भूमि के तौर पर उभरकर सामने आया है.
(भाषा)