सूरत : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना वायरस महामारी के समय में व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई किट) और मास्क का उत्पादन कई गुना बढ़ाने के लिए कपड़ा उद्योग की सराहना की.
ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय का प्रभार है. वह तीन दिवसीय सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो (सिटेक्स 2021) का उद्घाटन करने के लिए यहां आई थीं.
ईरानी ने सिटेक्स-2021 के उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग ने महामारी के दौर में मास्क और पीपीई किट के मामले में आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण पेश किया. इसके लिए वे (कपड़ा उद्योग) सराहना के पात्र हैं.
पढ़ें :- साल 2020 को लेकर बोले पीएम मोदी- भारत के लिए यह आंतरिक खोज का वर्ष
ईरानी ने कहा, महामारी से पहले देश में मास्क और पीपीई किट बनाने वाली एक भी कंपनी नहीं थी. महामारी के बाद, लगभग 1,100 ऐसी कंपनियां चालू हो गईं. एन-4 मास्क बनाने वाली कंपनियों की संख्या महज दो से बढ़कर 250 हो गई.
उन्होंने कहा कि केवल तीन महीनों में भारत दुनिया में मास्क और पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया.