मुंबई: महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मुंबई में आम लोगों समेत बिजनेस जगत के लोगों में वोट डालने का उत्साह दिखाई दिया. बिजनेसमैन अनिल अंबानी, आनंद महिंद्रा और आरबीआई के गवर्नर ने सुबह ही अपना वोट डाल दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई के पेडार रोड पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई में पहली बार वोट दिया है. वहीं सुबह-सुबह बिजनेसमैन अनिल अंबानी और आनंद महिंद्रा ने भी वोट दिया.
ये भी पढ़ें- चीन की बीआरआई परियोजना की सूची से बीसीआईएम को हटाया
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा मालाबार हिल में अपना वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने कहा, "हम सभी प्रगति और विकास के वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भले ही गठबंधन सरकार आए, यह देश की प्रगति और विकास की दिशा में काम करना चाहिए." वहीं, पेडार रोड पर पोलिंग बूथ नंबर 41 पर एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने भी वोट डाला.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान मुंबई में शुरुआती मतदाताओं में अंबानी, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन और आदि गोदरेज शामिल थे. श्री चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ने मध्य मुंबई के वर्ली में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया, जबकि श्री गोदरेज ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में अपना मतदान किया.
देश भर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान चल रहा है. वहीं परिणाम 23 मई को घोषित होंगे.