ETV Bharat / business

आईसीआईसीआई बैंक ने चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं खोली - Bengaluru

बैंक ने चालू वित्त वर्ष में चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं खोली हैं. कुल 124 शाखाओं में से 57 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, 44 कर्नाटक में तथा 23 तमिलनाडु खोली गई हैं.

आईसीआईसीआई बैंक ने चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं खोली
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:06 PM IST

हैदराबाद/बेंगलुरु: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया है. बैंक ने इन चार राज्यों चालू वित्त वर्ष में 124 नयी शाखाएं खोली हैं. कुल 124 शाखाओं में से 57 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, 44 कर्नाटक में तथा 23 तमिलनाडु खोली गई हैं.

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. इस विस्तार के साथ बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शाखाओं तथा विस्तार काउंटरों की संख्या 402 तथा एटीएम की संख्या 1,580 पहुंच गयी है. वहीं कर्नाटक में बैंक शाखाओं और विस्तार काउंटरों (एक्सटेंशन काउंटर) की संख्या 333 तथा एटीएम की संख्या 1,280 पहुंच गयी है.

आईसीआईसीआई बैंक ने चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं खोली
चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं

ये भी पढ़ें- काला धन वापस लाने के लिए सरकार जल्द लाएगी एलिफेंट बॉन्ड

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 57 शाखाओं में से 23 आंध्र प्रदेश में और 34 तेलंगाना में खोली गई हैं. यह बैंक का देश भर में शाखा विस्तार पहल का हिस्सा है.

वहीं, तमिलनाडु में 23 नई शाखाएं चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, मदुरै और कन्याकुमारी जैसी जगहों पर स्थापित की गईं

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि 2019-20 में बैंक ने 450 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 388 पहले ही खोली जा चुकी हैं.

हैदराबाद/बेंगलुरु: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया है. बैंक ने इन चार राज्यों चालू वित्त वर्ष में 124 नयी शाखाएं खोली हैं. कुल 124 शाखाओं में से 57 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, 44 कर्नाटक में तथा 23 तमिलनाडु खोली गई हैं.

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. इस विस्तार के साथ बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शाखाओं तथा विस्तार काउंटरों की संख्या 402 तथा एटीएम की संख्या 1,580 पहुंच गयी है. वहीं कर्नाटक में बैंक शाखाओं और विस्तार काउंटरों (एक्सटेंशन काउंटर) की संख्या 333 तथा एटीएम की संख्या 1,280 पहुंच गयी है.

आईसीआईसीआई बैंक ने चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं खोली
चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं

ये भी पढ़ें- काला धन वापस लाने के लिए सरकार जल्द लाएगी एलिफेंट बॉन्ड

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 57 शाखाओं में से 23 आंध्र प्रदेश में और 34 तेलंगाना में खोली गई हैं. यह बैंक का देश भर में शाखा विस्तार पहल का हिस्सा है.

वहीं, तमिलनाडु में 23 नई शाखाएं चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, मदुरै और कन्याकुमारी जैसी जगहों पर स्थापित की गईं

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि 2019-20 में बैंक ने 450 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 388 पहले ही खोली जा चुकी हैं.

Intro:Body:

आईसीआईसीआई बैंक ने चार राज्यों में 124 नयी शाखाएं खोली

हैदराबाद/बेंगलुरु: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया है. बैंक ने इन तीनों राज्यों चालू वित्त वर्ष में 124 नयी शाखाएं खोली हैं. कुल 124 शाखाओं में से 57 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में, 44 कर्नाटक में तथा 23 तमिलनाडु खोली गई हैं. 

आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. इस विस्तार के साथ बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शाखाओं तथा विस्तार काउंटरों की संख्या 402 तथा एटीएम की संख्या 1,580 पहुंच गयी है. वहीं कर्नाटक में बैंक शाखाओं और विस्तार काउंटरों (एक्सटेंशन काउंटर) की संख्या 333 तथा एटीएम की संख्या 1,280 पहुंच गयी है. 

ये भी पढ़ें- 

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 57 शाखाओं में से 23 आंध्र प्रदेश में और 34 तेलंगाना में खोली गई हैं. यह बैंक का देश भर में शाखा विस्तार पहल का हिस्सा है. 

वहीं, तमिलनाडु  में 23 नई शाखाएं चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, मदुरै और कन्याकुमारी जैसी जगहों पर स्थापित की गईं

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि 2019-20 में बैंक ने 450 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 388 पहले ही खोली जा चुकी हैं.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.