ETV Bharat / business

जीएसटी अधिकारियों ने 115 जाली कंपनियां बनाने वाले 59 लोगों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय तथा जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने देशभर में जाली बिलों के खिलाफ अभियान में 59 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला सरगना, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं.

जीएसटी अधिकारियों ने 115 जाली कंपनियां बनाने वाले को गिरफ्तार किया
जीएसटी अधिकारियों ने 115 जाली कंपनियां बनाने वाले को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: जीएसटी अधिकारियों ने वडोदरा में 50.24 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) लेने के लिए 115 जाली कंपनियां बनाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकरी दी.

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी से आईटीसी लेने के जाली इन्वॉयस या बिल बनाए.

केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय तथा जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने देशभर में जाली बिलों के खिलाफ अभियान में 59 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला सरगना, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: एक दिन के विराम के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

अब तक कुल 793 मामले दायर किए गए हैं और इनमें शामिल 2,802 इकाइयों की पहचान की गई. डीजीजीआई ने भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) को पत्र लिखकर तीन गिरफ्तार सीए के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

सूत्रों ने बताया कि सीजीएसटी और डीजीजीआई अधिकारियों ने वडोदरा में 50.24 करोड़ रुपये का आईटीसी लेने के लिए 115 जाली कंपनियां बनाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने इनपुट कर क्रेडिट लेने के लिए जाली इन्वॉयस बनाए.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: जीएसटी अधिकारियों ने वडोदरा में 50.24 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) लेने के लिए 115 जाली कंपनियां बनाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकरी दी.

अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति ने धोखाधड़ी से आईटीसी लेने के जाली इन्वॉयस या बिल बनाए.

केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय तथा जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने देशभर में जाली बिलों के खिलाफ अभियान में 59 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला सरगना, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: एक दिन के विराम के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

अब तक कुल 793 मामले दायर किए गए हैं और इनमें शामिल 2,802 इकाइयों की पहचान की गई. डीजीजीआई ने भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) को पत्र लिखकर तीन गिरफ्तार सीए के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

सूत्रों ने बताया कि सीजीएसटी और डीजीजीआई अधिकारियों ने वडोदरा में 50.24 करोड़ रुपये का आईटीसी लेने के लिए 115 जाली कंपनियां बनाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने इनपुट कर क्रेडिट लेने के लिए जाली इन्वॉयस बनाए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.