नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के लिए नये रेलवे जोन की घोषणा की. गोयल ने कहा कि नये रेलवे जोन 'दक्षिण तट रेलवे' का मुख्यालय विशाखापट्टनम में होगा.
यह फैसला ऐसे समय किया गया जब चार दिन पहले राज्य के एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में गोयल से मुलाकात करके एक रेलवे जोन के गठन की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-स्पॉटिफाई ने भारत में रखा कदम, अमेजन म्यूजिक-जियो सावन से मुकाबला
गोयल को सौंपे एक ज्ञापन में उन्होंने कहा था कि श्रीकुलम, विजयनगरम और विशाखापट्टनम वाला उत्तरी आंध्र क्षेत्र "बहुत पिछड़ा है और इसमें विकास की आवश्यकता है."
(भाषा)