ETV Bharat / business

उड़ानों के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने को सरकार ने दी मंजूरी - Govt notifies rules for in-flight Wi-Fi services by airlines

उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है.

उड़ानों के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने को सरकार ने दी मंजूरी
उड़ानों के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने को सरकार ने दी मंजूरी
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:37 AM IST

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने भारत में संचालित उड़ान सेवाओं को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.

अधिसूचना में कहा गया है, "उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है."

ये भी पढ़ें- फरवरी में विनिर्माण गतिविधियों में पड़ी सुस्ती: पीएमआई

इससे पहले पिछले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने भारत में संचालित उड़ान सेवाओं को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.

अधिसूचना में कहा गया है, "उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है."

ये भी पढ़ें- फरवरी में विनिर्माण गतिविधियों में पड़ी सुस्ती: पीएमआई

इससे पहले पिछले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:37 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.