ETV Bharat / business

सरकार ने 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी: जावड़ेकर - सरकार ने 62 शहरों में 2

फेम इंडिया योजना के तहत सरकार ने 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी.

सरकार ने 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी: जावड़ेकर
सरकार ने 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी: जावड़ेकर
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी.

ये भी पढ़ें- देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर में वृद्धि

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा, "इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में चारxचार किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है. इससे उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी तथा बुनियादी संरचना के अभाव के कारण हिचक रही कंपनियां नये मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी."

चयनित निकायों को चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये जमीन की उपलब्धता, संबंधित नगर निगमों, बिजली वितरण कंपनियों, पेट्रोलियम कंपनियों के साथ आवश्यक समझौते होने के बाद आवंटन पत्र चरणों में जारी किये जायेंगे.

इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले तथा 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे. इन स्टेशनों पर करीब 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे.

यहां लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

  • महाराष्ट्र - 317
  • आंध्र प्रदेश - 266
  • तमिलनाडु - 25
  • गुजरात - 228
  • राजस्थान - 205
  • उत्तर प्रदेश - 207
  • कर्नाटक - 172
  • मध्यप्रदेश - 159
  • पश्चिम बंगाल - 141
  • तेलंगाना - 138
  • केरल - 131
  • दिल्ली - 72
  • चंडीगढ़ - 70
  • हरियाणा - 50
  • मेघालय - 40
  • बिहार - 37
  • सिक्किम - 29
  • जम्मू - 25
  • श्रीनगर - 25
  • छत्तीसगढ़ - 25
  • असम - 20
  • ओडिशा - 18
  • उत्तराखंड - 10
  • पुदुचेरी - 10
  • हिमाचल प्रदेश - 10

नई दिल्ली: सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी.

ये भी पढ़ें- देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर में वृद्धि

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा, "इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में चारxचार किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है. इससे उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी तथा बुनियादी संरचना के अभाव के कारण हिचक रही कंपनियां नये मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी."

चयनित निकायों को चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये जमीन की उपलब्धता, संबंधित नगर निगमों, बिजली वितरण कंपनियों, पेट्रोलियम कंपनियों के साथ आवश्यक समझौते होने के बाद आवंटन पत्र चरणों में जारी किये जायेंगे.

इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले तथा 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे. इन स्टेशनों पर करीब 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे.

यहां लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

  • महाराष्ट्र - 317
  • आंध्र प्रदेश - 266
  • तमिलनाडु - 25
  • गुजरात - 228
  • राजस्थान - 205
  • उत्तर प्रदेश - 207
  • कर्नाटक - 172
  • मध्यप्रदेश - 159
  • पश्चिम बंगाल - 141
  • तेलंगाना - 138
  • केरल - 131
  • दिल्ली - 72
  • चंडीगढ़ - 70
  • हरियाणा - 50
  • मेघालय - 40
  • बिहार - 37
  • सिक्किम - 29
  • जम्मू - 25
  • श्रीनगर - 25
  • छत्तीसगढ़ - 25
  • असम - 20
  • ओडिशा - 18
  • उत्तराखंड - 10
  • पुदुचेरी - 10
  • हिमाचल प्रदेश - 10
Intro:Body:

सरकार ने 62 शहरों में 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी: जावड़ेकर

नई दिल्ली: सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

भारी उद्योग विभाग ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी.

ये भी पढ़ें- 

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा, "इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में चारxचार किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है. इससे उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी तथा बुनियादी संरचना के अभाव के कारण हिचक रही कंपनियां नये मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी."

चयनित निकायों को चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये जमीन की उपलब्धता, संबंधित नगर निगमों, बिजली वितरण कंपनियों, पेट्रोलियम कंपनियों के साथ आवश्यक समझौते होने के बाद आवंटन पत्र चरणों में जारी किये जायेंगे.

इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले तथा 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे. इन स्टेशनों पर करीब 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे.

यहां लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

महाराष्ट्र - 317

आंध्र प्रदेश - 266 

तमिलनाडु - 256

गुजरात - 228

राजस्थान - 205

उत्तर प्रदेश - 207

कर्नाटक - 172

मध्यप्रदेश - 159 

पश्चिम बंगाल - 141

तेलंगाना - 138

केरल - 131

दिल्ली - 72

चंडीगढ़ - 70 

हरियाणा - 50

मेघालय - 40

बिहार - 37

सिक्किम - 29

जम्मू - 25

श्रीनगर - 25

छत्तीसगढ़ - 25 

असम - 20

ओडिशा - 18

उत्तराखंड - 10 

पुदुचेरी - 10 

हिमाचल प्रदेश - 10


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.