हैदराबाद : बुनियादी ढांचा क्षेत्र प्रमुख जीएमआर समूह ने शुक्रवार को जीएमआर एरोसिटी हैदराबाद के शुभारंभ की घोषणा की, जो स्मार्ट तकनीक के साथ बेस्ट इन-क्लास लॉजिस्टिक्स हब के साथ एक गेटवे एयरपोर्ट की सुविधा प्रदान करती है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1,500 एकड़ में फैले जीएमआर एरोसिटी हैदराबाद को मिश्रित इस्तेमाल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें महत्वपूर्ण बंदरगाह और प्रतिष्ठान मसलन बिजनेस पार्क, रिटेल पार्क, एरोस्पेस और औद्योगिक पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क और होटल आदि शामिल हैं.
इसके अलावा सहयोगी ढांचे के तौर पर यह स्कूल, स्वास्थ्य सेवा, रहने के लिए किराये की जगह और मौज-मस्ती एवं मनोरंजन का भी स्थान होगा.
जीएमआर एयरपोर्ट लैंड डेवलपमेंट (एएलडी) के सीईओ अमन कपूर ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद एरोसिटी से देश में कारोबार करने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा. इसमें कनेक्टेड, स्मार्ट और सतत कार्यस्थल उपलब्ध होंगे.
उन्होंने कहा कि इसमें चार टावरों में 10 लाख वर्ग फुट पट्टे पर देने योग्य क्षेत्र होगा, जिनका विकास विभिन्न चरणों में होगा. इनमें से पहला टावर पूरी तरह बुक हो चुका है और दूसरे टावर भी लगभग तैयार हैं.
ये भी पढ़ें : भारत में उपभोक्ता बैंक कारोबार से बाहर होगा सिटी बैंक
कंपनी ने कहा कि एरोसिटी को एक शहरी परिदृश्य के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके मूल में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो अद्वितीय व्यावसायिक प्रस्तावों के रूप में गति, चपलता और कनेक्टिविटी लाता है.
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी जीएमआर समूह ने राजीव गांधी अंतराष्र्ट्ीय हवाईअड्डे पर एरो सिटी हैदराबाद की शुरूआत करने की घोषणा के साथ देश में विश्वस्तरीय ढांचा उपलब्ध कराने को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
यहां मनोरंजन के तौर पर एक सिनेमा और एक परिवार मनोरंजन केंद्र की सुविधा मिलेगी. एरोसिटी के विभिन्न यूजर्स की मांगों को पूरा करने के लिए एक आतिथ्य जिले की भी योजना बनाई जा रही है.