नई दिल्ली। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) ने गुरुवार को कहा कि उसने फिनटेक इनोवेशन (Fintech Innovation) में तेजी लाने वाले रायर्सन टेक्नालॉजी स्टार्टअप्स इनक्यूबेटर फाउंडेशन (BRTSIF) के साथ गठजोड़ किया है. गांधीनगर के पास बनी गिफ्ट सिटी भारत की सबसे पहली स्मार्ट सिटी है और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र हैं. इसके अलावा बीएसई इस्टीट्यूट मुंबई, रायर्सन युनिवर्सिटी और साइमन फ्रेजर युनिवर्सिटी कनाडा के बीच एक संयुक्त उद्यम है. गिफ्ट सिटी एक ऑपरेशनल स्मार्ट सिटी है जिसे ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट परियोजना के तहत गांधीनगर महानगरीय क्षेत्र में विकसित किया गया है.
- GIFT City ने जारी किया बयान
गिफ्ट सिटी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सहयोग के तौर पर जोन स्टार्टअप इंडिया जो बीआरटीएसआईएफ का एक हिस्सा है गिफ्ट सेज (GIFT SEZ) में एक फिनटेक हब स्थापित करने और इसे बढ़ावा देने के लिए रास्ता तलाशेगा. बयान में आगे कहा गया कि गिफ्ट सिटी फिनटेक गतिविधियों के हब के रूप में उभर रहा है और गिफ्ट आईएफएससी (GIFT IFSC) में स्टार्ट-अप को आकर्षित करने के लिए प्रतिभा को बढ़ावा देने, पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए BRTSIF एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक घोटाले में ईडी की कार्रवाई, पवार के करीबी की शुगर मिल सीज
- गिफ्ट सिटी के एमडी और सीईओ तपन रे ने कहा
इस गठजोड़ को लेकर गिफ्ट सिटी के एमडी और सीईओ तपन रे ने कहा कि फिनटेक और आईएफएससी भारत में अपार संभावनाओं के साथ उभरते हुए क्षेत्र हैं. इसके डायनामिक ट्रायल को देखते हुए लगता है कि देश में एक मजबूत वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए इनका तालमेल आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि गिफ्ट सिटी का एक उद्देश्य फिनटेक और उससे संबंधित क्षेत्रों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए लाभकारी मंच प्रदान करना है.
- ये कार्यक्रम होंगे विकसित
जोन स्टार्टअप डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking), क्राउडफंडिग (Crowdfunding), इनश्योर-टेक (insure-tech) और प्रीपेड पेमेंट साधनों (prepaid payment) को घरेलू और साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फिनटेक और फिनटेक-इनवेंटेड स्टार्ट-अप को आकर्षित करने के लिए एक कार्यक्रम विकसित करेगा. जोन स्टार्टअप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत गुप्ता ने कहा कि बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस बदलते डिजिटलाइजेशन के गहरे फेज में प्रवेश कर रहा है.