नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की कंपनी ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीईईसीएल) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में जारी 'लॉकडाउन' (बंद) के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिये सामाजिक कल्याण संगठनों की मदद की है.
कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि आसनसोल (पश्चिम बंगाल) और इसके आसपास के क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिये विभिन्न संगठनों को सहायता उपलब्ध करायी गयी है.
जीईईसीएल ने यह भी कहा है कि वह मौजूदा संकट को देखते हुए आसनसोल के मारीचकोटा में पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से संबंधित एक स्वास्थ्य केंद्र को कार्यात्मक बनाने के लिए धन उपलब्ध कराएगी.
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: कोविड-19: विकासशील दुनिया में खाद्य असुरक्षा, कुपोषण, गरीबी बढ़ सकती है: आईएफपीआरआई