ETV Bharat / business

रघुराम राजन से लेकर अभिजीत बनर्जी तक, किसी की सलाहों पर ध्‍यान नहीं दे रही सरकार: चिदंबरम - किसी की सलाहों पर ध्‍यान नहीं दे रही सरकार

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ट्वीट कर कहा कि सरकार के पास धन है, अनाज है लेकिन सरकार दे नहीं रही है.

रघुराम राजन से लेकर अभिजीत बनर्जी तक, किसी की सलाहों पर ध्‍यान नहीं दे रही सरकार: चिदंबरम
रघुराम राजन से लेकर अभिजीत बनर्जी तक, किसी की सलाहों पर ध्‍यान नहीं दे रही सरकार: चिदंबरम
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने देश में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का मंगलवार को समर्थन किया और साथ ही कोई नया वित्तीय पैकेज घोषित नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, "हम लॉकडाउन बढ़ाने की मजबूरी समझते हैं. हम इस निर्णय का समर्थन करते हैं."

उन्होंने कहा कि रघुराम राजन से लेकर ज्यां द्रेज और प्रभात पटनायक से लेकर अभिजीत बनर्जी तक ने कई सलाह दिए लेकिन सरकार ने उनकी सलाह नहीं मान रही है.

ये भी पढ़ें- आरबीआई के पूर्व डिप्टी गर्वनर से जानिए क्या है हेलिकॉप्टर मनी और इन दिनों यह चर्चा में क्यों है?

उन्होंने आरोप लगाया, "गरीबों को 40 दिनों (21+19) के लिए अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. पैसा है, खाद्य सामग्री है, लेकिन सरकार इन्हें जारी नहीं कर रही."

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया, "प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ भी विशेष नहीं था. वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की गयी, कोई विवरण नहीं दिया गया, कोई ठोस बात नहीं है. मध्य वर्ग, गरीब और कारोबारियों के लिए कुछ नहीं कहा गया."

बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14 अप्रैल) समाप्त हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने देश में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का मंगलवार को समर्थन किया और साथ ही कोई नया वित्तीय पैकेज घोषित नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, "हम लॉकडाउन बढ़ाने की मजबूरी समझते हैं. हम इस निर्णय का समर्थन करते हैं."

उन्होंने कहा कि रघुराम राजन से लेकर ज्यां द्रेज और प्रभात पटनायक से लेकर अभिजीत बनर्जी तक ने कई सलाह दिए लेकिन सरकार ने उनकी सलाह नहीं मान रही है.

ये भी पढ़ें- आरबीआई के पूर्व डिप्टी गर्वनर से जानिए क्या है हेलिकॉप्टर मनी और इन दिनों यह चर्चा में क्यों है?

उन्होंने आरोप लगाया, "गरीबों को 40 दिनों (21+19) के लिए अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. पैसा है, खाद्य सामग्री है, लेकिन सरकार इन्हें जारी नहीं कर रही."

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया, "प्रधानमंत्री के भाषण में कुछ भी विशेष नहीं था. वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की गयी, कोई विवरण नहीं दिया गया, कोई ठोस बात नहीं है. मध्य वर्ग, गरीब और कारोबारियों के लिए कुछ नहीं कहा गया."

बता दें कि राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14 अप्रैल) समाप्त हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.