कोलंबो: श्रीलंका ने बुधवार को भारत सहित 48 देशों से आने वाले सैलानियों को पहुंचने पर मुफ्त वीजा देने की घोषणा की है. श्रीलंका ने देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया है. ईस्टर के दिन हुये आतंकवादी हमलों के बाद सैलानियों की संख्या उल्लेखनीय रूप से कम हुई है.
पर्यटन मंत्री जॉन अमारतुंगा ने कहा कि 48 देशों से आने वाले सैलानियों के लिये वीजा शुल्क खत्म कर दिया गया है. यह योजना बृहस्पतिवार से शुरू होगी. भारत से आने वाले सैलानियों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट की भारतीय दस्तकारों, बुनकरों को अपने मंच पर लाने के लिए 'समर्थ' पहल
इससे पहले ईस्टर पर हमले के बाद श्रीलंका ने 39 देशों के नागरिकों को पहुंचने पर वीजा देने की योजना टाल दी थी. इस आत्मघाती हमले में 258 लोग मारे गये थे.