नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 28 प्रतिशत बढ़कर 16.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.
वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में देश में 12.75 अरब डॉलर का एफडीआई आया था.
एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र में 2.80 अरब डॉलर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर में 2.24 अरब डॉलर, दूरसंचार में 4.22 अरब डॉलर और कारोबार में 1.13 अरब डॉलर का एफडीआई आया.
ये भी पढ़ें - इंफीनिक्स को मजबूत त्यौहारी बिक्री की उम्मीद, बाजार में नहीं नरमी का असर
इस दौरान सिंगापुर से सबसे ज्यादा 5.33 अरब डॉलर एफडीआई आया. इसके बाद 4.67 अरब डॉलर के साथ मॉरीशस, 1.45 अरब डॉलर के साथ नीदरलैंड और 47.20 करोड़ डॉलर के साथ जापान का स्थान रहा.
सरकार ने हाल ही में कुछ क्षेत्रों में एफडीआई नियमों में ढील दी है.