ETV Bharat / business

अब अमेजन पर मिलेगा फास्टैग, बिना रुके हो जाएगा टोल टैक्स का पेमेंट - Fastag

फास्टैग फिर से चार्ज कराने योग्य टैग है. जिसके माध्यम से टोल नाकों पर टोल भुगतान अपने आप कट जाता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) फास्टैग चार पहिया वाहनों यानी कार, जीप और वैन के लिए ही ऑनलाइन उपलब्ध है.

अब अमेजन पर मिलेगा फास्टैग, बिना रुके हो जाएगा टोल टैक्स का पेमेंट
author img

By

Published : May 30, 2019, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: बाधारहित यातायात और डिजिटल टोल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब ई-कॉमर्स मंच अमेजन के जरिए भी फास्टैग खरीदा जा सकता है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी.

फास्टैग फिर से चार्ज कराने योग्य टैग है. जिसके माध्यम से टोल नाकों पर टोल भुगतान अपने आप कट जाता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) फास्टैग चार पहिया वाहनों यानी कार, जीप और वैन के लिए ही ऑनलाइन उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- विशेषज्ञ समिति का सुझाव, सभी कंपनियों को मिले पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, "फास्टैग अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी उपल्ब्ध है. ऑनलाइन एनएचएआई फास्टैग स्वयं कार्य करने (डू - इट - योरस्लेफ) की परिकल्पना के आधार पर तैयार किया गया है. माई फास्टैग एप में उपभोक्ता और वाहन का विस्तृत ब्यौरा डालकर खुद से फास्टैग को सक्रिय किया जा सकता है. इसके बाद उपभोक्ता को अपनी पसंद के मौजूदा बैंक खाते से टैग को जोड़ना होगा."

वर्तमान में फास्टैग को बैंक खाते से जोड़ने की सुविधा सात बैंकों में दी गई है. इनमें एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , इंडसइंड बैंक , पेटीएम पैमेंट्स बैंक तथा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है.

ये भी पढ़ें- स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया की तैयारी में दूरसंचार मंत्रालय: सूत्र

एनएचएआई द्वारा प्रवर्तित भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने जनवरी 2019 में फास्टैग पेश किया था. राजमार्ग प्राधिकरण के फास्टैग के लिए किसी बैंक को चुना नहीं गया है. उपभोक्ता माई फास्टैग मोबाइल एप से फास्टैग को अपने वर्तमान बैंक खाते से लिंक कर सकता है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

फास्टैग दिल्ली - एनसीआर में चुनिंदा पेट्रोल पम्पों तथा सामान्य सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर भी उपलब्ध है. इसका विस्तार अन्य मेट्रों शहरों तक करने की प्रक्रिया चल रही है.

मंत्रालय ने कहा कि यह ऑनलाइन बिक्री व्यवस्था आईएचएमसीएल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे उपभोक्ताओं तक फास्टैग आसानी से पहुंच जाएगा. एनएचएआई फास्टैग ऑनलाइन उपलब्ध होने से उपयोगकर्ताओं की सुविधा बढ़ेगी और आसानी से टोल का डिजिटल भुगतान हो सकेगा , जिसके परिणामस्वरूप समय , धन और ईंधन की बचत होगी.

नई दिल्ली: बाधारहित यातायात और डिजिटल टोल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब ई-कॉमर्स मंच अमेजन के जरिए भी फास्टैग खरीदा जा सकता है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी.

फास्टैग फिर से चार्ज कराने योग्य टैग है. जिसके माध्यम से टोल नाकों पर टोल भुगतान अपने आप कट जाता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) फास्टैग चार पहिया वाहनों यानी कार, जीप और वैन के लिए ही ऑनलाइन उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- विशेषज्ञ समिति का सुझाव, सभी कंपनियों को मिले पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, "फास्टैग अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी उपल्ब्ध है. ऑनलाइन एनएचएआई फास्टैग स्वयं कार्य करने (डू - इट - योरस्लेफ) की परिकल्पना के आधार पर तैयार किया गया है. माई फास्टैग एप में उपभोक्ता और वाहन का विस्तृत ब्यौरा डालकर खुद से फास्टैग को सक्रिय किया जा सकता है. इसके बाद उपभोक्ता को अपनी पसंद के मौजूदा बैंक खाते से टैग को जोड़ना होगा."

वर्तमान में फास्टैग को बैंक खाते से जोड़ने की सुविधा सात बैंकों में दी गई है. इनमें एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , इंडसइंड बैंक , पेटीएम पैमेंट्स बैंक तथा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है.

ये भी पढ़ें- स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया की तैयारी में दूरसंचार मंत्रालय: सूत्र

एनएचएआई द्वारा प्रवर्तित भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने जनवरी 2019 में फास्टैग पेश किया था. राजमार्ग प्राधिकरण के फास्टैग के लिए किसी बैंक को चुना नहीं गया है. उपभोक्ता माई फास्टैग मोबाइल एप से फास्टैग को अपने वर्तमान बैंक खाते से लिंक कर सकता है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

फास्टैग दिल्ली - एनसीआर में चुनिंदा पेट्रोल पम्पों तथा सामान्य सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर भी उपलब्ध है. इसका विस्तार अन्य मेट्रों शहरों तक करने की प्रक्रिया चल रही है.

मंत्रालय ने कहा कि यह ऑनलाइन बिक्री व्यवस्था आईएचएमसीएल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे उपभोक्ताओं तक फास्टैग आसानी से पहुंच जाएगा. एनएचएआई फास्टैग ऑनलाइन उपलब्ध होने से उपयोगकर्ताओं की सुविधा बढ़ेगी और आसानी से टोल का डिजिटल भुगतान हो सकेगा , जिसके परिणामस्वरूप समय , धन और ईंधन की बचत होगी.

Intro:Body:

अब अमेजन पर मिलेगा फास्टैग, बिना रुके हो जाएगा टोल टैक्स का पेमेंट

नई दिल्ली: बाधारहित यातायात और डिजिटल टोल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब ई-कॉमर्स मंच अमेजन के जरिए भी फास्टैग खरीदा जा सकता है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

फास्टैग फिर से चार्ज कराने योग्य टैग है. जिसके माध्यम से टोल नाकों पर टोल भुगतान अपने आप कट जाता है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) फास्टैग चार पहिया वाहनों यानी कार, जीप और वैन के लिए ही ऑनलाइन उपलब्ध है. 

ये भी पढ़ें- 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा, "फास्टैग अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी उपल्ब्ध है. ऑनलाइन एनएचएआई फास्टैग स्वयं कार्य करने (डू - इट - योरस्लेफ) की परिकल्पना के आधार पर तैयार किया गया है.  माई फास्टैग एप में उपभोक्ता और वाहन का विस्तृत ब्यौरा डालकर खुद से फास्टैग को सक्रिय किया जा सकता है.  इसके बाद उपभोक्ता को अपनी पसंद के मौजूदा बैंक खाते से टैग को जोड़ना होगा."

वर्तमान में फास्टैग को बैंक खाते से जोड़ने की सुविधा सात बैंकों में दी गई है.  इनमें एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , इंडसइंड बैंक , पेटीएम पैमेंट्स बैंक तथा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है. 

ये भी पढ़ें- 

एनएचएआई द्वारा प्रवर्तित भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने जनवरी 2019 में फास्टैग पेश किया था. राजमार्ग प्राधिकरण के फास्टैग के लिए किसी बैंक को चुना नहीं गया है. उपभोक्ता माई फास्टैग मोबाइल एप से फास्टैग को अपने वर्तमान बैंक खाते से लिंक कर सकता है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. 

फास्टैग दिल्ली - एनसीआर में चुनिंदा पेट्रोल पम्पों तथा सामान्य सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर भी उपलब्ध है. इसका विस्तार अन्य मेट्रों शहरों तक करने की प्रक्रिया चल रही है. 

मंत्रालय ने कहा कि यह ऑनलाइन बिक्री व्यवस्था आईएचएमसीएल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे उपभोक्ताओं तक फास्टैग आसानी से पहुंच जाएगा. एनएचएआई फास्टैग ऑनलाइन उपलब्ध होने से उपयोगकर्ताओं की सुविधा बढ़ेगी और आसानी से टोल का डिजिटल भुगतान हो सकेगा , जिसके परिणामस्वरूप समय , धन और ईंधन की बचत होगी. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.