बीजिंग: चीन ने सोमवार को सभी बोइंग 737 मैक्स 8 जेट की सेवाओं को इथोपियाई एयरलाइंस के इसी मॉडल के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रोकने का आदेश दिया है.
'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, "चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा खतरों के प्रति शून्य सहिष्णुता की अपनी नीति के तहत कुछ समय के लिए सभी घरेलू बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के परिचालन को रोका जा रहा है."
ये भी पढ़ें-उज्ज्वला योजना: 87 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, 7 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी
उन्होंने कहा कि वह विमानों को फिर से उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले सुरक्षा संबंधी मुद्दों की पुष्टि करने के लिए बोइंग और अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन से संपर्क करेंगे. वहीं, रविवार को हुई यह घटना छह महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है जब एक नया बोइंग विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इससे पहले अक्टूबर के अंत में एक लायन एयर बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जावा समुद्र में गिर गया था जिसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन के अनुसार, दोनों ही घटनाओं में विमान बिलकुल नए थे और दोनों दुर्घटनाएं टेकऑफ के दौरान हुई थीं.
(आईएएनएस)