ETV Bharat / business

इमामी के संस्थापक देंगे इस्तीफा, कंपनी की कमान अगली पीढ़ी को सौंपेंगे - इमामी के संस्थापक देंगे इस्तीफा

इमामी लि. के संस्थापक आर एस गोयनका तथा आर एस अग्रवाल अपना पद छोड़ेंगे. उनकी जगह अब उनके पुत्र हर्ष गोयनका और हर्ष अग्रवाल क्रमश: कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे.

Emami founders to resign hand over company to next generation
इमामी के संस्थापक आर एस गोयनका तथा आर एस अग्रवाल
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:04 PM IST

कोलकाता: उपभोक्ता ब्रांड इमामी लि. का प्रबंधन नियंत्रण अब जल्द संस्थापकों की अगली पीढ़ी के पास जाएगा. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब कमान अगली पीढ़ी के हाथों में सौंपी जाएगी और कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका तथा आर एस अग्रवाल अपना पद छोड़ेंगे. उनकी जगह अब उनके पुत्र हर्ष गोयनका और हर्ष अग्रवाल क्रमश: कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे.

मोहन गोयनका कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका के सबसे बड़े पुत्र हैं. वहीं हर्ष अग्रवाल, आर एस अग्रवाल के छोटे पुत्र हैं. एक अप्रैल से आर एस गोयनका गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहेंगे जबकि आर एस अग्रवाल मानद चेयरमैन रहेंगे. हालांकि, वे कंपनी के संस्थापक बोर्ड में बने रहेंगे. इसके साथ ही वे इन भूमिकाओं के लिए कोई भुगतान नहीं लेंगे. इसी तरह सुशील के गोयनका भी इमामी लि. के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ेंगे. लेकिन वह पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे.

प्रवर्तकों की अगली पीढ़ी के अन्य लोग भी कंपनी में अलग-अलग दायित्व संभालेंगे. इमामी के पास बोरो प्लस और जंडू बाम जैसे ब्रांड हैं. यह कोलकाता मुख्यालय वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है. इस कंपनी के उत्पादों की बिक्री 60 से अधिक देशों में की जाती है. कंपनी का गठन 1970 के दशक के मध्य में हुआ था. दो करीबी मित्रों ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर कोलकाता में एक कॉस्मेटिक विनिर्माण इकाई के साथ इसकी शुरुआत की थी.

कोलकाता: उपभोक्ता ब्रांड इमामी लि. का प्रबंधन नियंत्रण अब जल्द संस्थापकों की अगली पीढ़ी के पास जाएगा. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब कमान अगली पीढ़ी के हाथों में सौंपी जाएगी और कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका तथा आर एस अग्रवाल अपना पद छोड़ेंगे. उनकी जगह अब उनके पुत्र हर्ष गोयनका और हर्ष अग्रवाल क्रमश: कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे.

मोहन गोयनका कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका के सबसे बड़े पुत्र हैं. वहीं हर्ष अग्रवाल, आर एस अग्रवाल के छोटे पुत्र हैं. एक अप्रैल से आर एस गोयनका गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहेंगे जबकि आर एस अग्रवाल मानद चेयरमैन रहेंगे. हालांकि, वे कंपनी के संस्थापक बोर्ड में बने रहेंगे. इसके साथ ही वे इन भूमिकाओं के लिए कोई भुगतान नहीं लेंगे. इसी तरह सुशील के गोयनका भी इमामी लि. के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ेंगे. लेकिन वह पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे.

प्रवर्तकों की अगली पीढ़ी के अन्य लोग भी कंपनी में अलग-अलग दायित्व संभालेंगे. इमामी के पास बोरो प्लस और जंडू बाम जैसे ब्रांड हैं. यह कोलकाता मुख्यालय वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है. इस कंपनी के उत्पादों की बिक्री 60 से अधिक देशों में की जाती है. कंपनी का गठन 1970 के दशक के मध्य में हुआ था. दो करीबी मित्रों ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर कोलकाता में एक कॉस्मेटिक विनिर्माण इकाई के साथ इसकी शुरुआत की थी.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें- टाटा समूह को मिली एक और सरकारी कंपनी, केंद्र ने नीलाचल इस्पात सौदे को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.