नई दिल्ली: चुनावी मौसम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार तमाम वजहों के चलते चर्चा में रहते हैं. जहां कुछ प्रत्याशी एक दूसरे पर हमला करने को लेकर तो कुछ प्रत्याशी अपने अनोखे व्यक्तित्व को लेकर तो कई अपनी अमीरी को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं.
इसी बीच हम लेकर आएं हैं सत्रहवीं लोकसभा के अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट. बता दें कि इस चुनाव में उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति चार करोड़ चालीस लाख है. कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 19 करोड़ 92 लाख है जबकि भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.37 करोड़ रुपए है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सवा करोड़ रुपए है.
जानिए कौन हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 धनी उम्मीदवार
1. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी संपत्ति 1,107 करोड़ रुपये है. उनके हलफनामे से यह जानकारी मिली है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_01.png)
2. तेलंगाना में चेवेल्ला से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विशेश्वर रेड्डी दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और उनकी संपत्ति 895 करोड़ रुपये है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_02.jpg)
3. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के नकुल नाथ तीसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_03.jpg)
4. तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस उम्मीदवार वसंतकुमार एच. चौथे सबसे धनी हैं. उनकी संपत्ति 417 करोड़ रुपये है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_04.jpg)
5. मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया 374 करोड़ रुपये के साथ पांचवें सबसे धनी उम्मीदवार हैं.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_05.jpg)
6. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एमवीवी सत्यनारायण छठे स्थान पर हैं. जिनकी संपत्ति 347 करोड़ रुपये हैं.
7. बिहार में पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता उदय सिंह सूची में सातवें स्थान पर हैं. इनकी संपत्ति 341 करोड़ रुपये है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_07.jpg)
8. आठवें स्थान पर हैं कांग्रेस के डीके सुरेश. ये कर्नाटक के बैंगलोर (ग्रामीण) से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी कुल संपत्ती 338 करोड़ रुपये है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_08.jpg)
9. आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रघु राम कृष्ण राजू 352 करोड़ की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर है.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_09.jpg)
10. तेलुगु देशम पार्टी के जयदेव गल्ला, जो आंध्र प्रदेश के गुंटूर से चुनाव लड़ रहे हैं वे 305 करोड़ की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर हैं.
![चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3317062_10.jpg)