वाशिंगटन : भारत के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे गैर-सरकारी संगठन एकल विद्यालय फाउंडेशन ने 40 लाख डॉलर से अधिक की धनराशि जुटायी है. एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, 13 नवंबर को 'फ्यूचर ऑफ इंडिया' नाम के डिजिटल कार्यक्रम के दौरान यह धनराशि जुटायी गयी. कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद थीं.
'एकल' के नाम से मशहूर इस फाउंडेशन की भारत के 1,02,000 से अधिक ग्रामीण-आदिवासी इलाकों में मौजूदगी है और इनके 3,00,000 से अधिक निवासियों के समूह तक पहुंच है. सफल उद्यमी और परोपकारी मोहन वान्चू और कमलेश शाह की सह-अध्यक्षता वाले इस फाउंडेशन को बॉलीवुड हस्तियों हेमा मालिनी, बोनी कपूर, सुभाष घई और वरुण धवन से लेकर उदित नारायण तथा आलिया भट ने अपना समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें - 15 अरब डॉलर का रिलायंस-अरामको सौदा रद्द, नए सिरे से होगा मूल्यांकन, कई सवाल भी उठे
इस कार्यक्रम में जुटायी निधि खास परियोजनाओं जैसे कि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, ई-शिक्षा, एकल-ऑन-व्हील्स, टेलीमेडिसिन, ग्रामोत्थान रिसर्च सेंटर और 'इंटीग्रेटेड विलेज डेवलेपमेंट' में इस्तेमाल की जाएगी.
बायोकॉन की संस्थापक और 'पद्म भूषण' पुरस्कार विजेता किरण मजूमदार शॉ ने तकनीक की समझ रखने वाले नर्सिंग कर्मियों द्वारा मरीजों पर डिजीटल रूप से नजर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो महामारी से निपटने के लिए अहम है.
(पीटीआई-भाषा)