नई दिल्ली: भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू हो रही सर्दियों की सारिणी के तहत सप्ताह में 23,403 घरेलू उड़ानों का परिचालन करेंगी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार इनमें से इंडिगो द्वारा 10,310 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.
सर्दियों की सारिणी 27 अक्टूबर से 28 मार्च, 2020 तक होगी. इस बार सर्दियों में विमानन कंपनियां पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक उड़ानों का परिचालन करेंगी. पिछले साल सर्दियों में एयरलाइंस ने कुल 23,117 उड़ानों का परिचालन किया था.
ये भी पढ़ें- अगस्त में जियो के ग्राहकों की संख्या 84 लाख से अधिक बढ़ी: ट्राई
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल 23,403 उड़ानें तय कर ली गई हैं. इन उड़ानों का परिचालन 103 हवाई अड्डों से होगा.
सर्दियों के दौरान परिचालकों द्वारा और विमानों के अधिग्रहण से और उड़ानों का परिचालन होगा.
इन 103 हवाई अड्डों में से एक घरेलू एयरलाइन ने नए स्टेशनों के रूप में पिथौड़ागढ़ (उत्तराखंड) तथा हिंडन हवाई अड्डे (उत्तर प्रदेश) से परिचालन का प्रस्ताव किया है. ताजा सर्दियों की सारिणी के मुताबिक राष्ट्रीय विमानन कंपनी सप्ताह में 2,254 उड़ानों का परिचालन करेगी. एक साल पहले की तुलना में यह 17.6 प्रतिशत अधिक है.
इसी तरह स्पाइसजेट 4,316 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी जबकि इंडिगो 10,310 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी.
विस्तार और गोएयर क्रमश: 1,376 और 2,308 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेंगी.
सर्दियों में घरेलू विमानन कंपनियां सप्ताह में 23,403 उड़ानों का परिचालन करेंगी - घरेलू विमानन कंपनी
सर्दियों की सारिणी 27 अक्टूबर से 28 मार्च, 2020 तक होगी. इस बार सर्दियों में विमानन कंपनियां पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक उड़ानों का परिचालन करेंगी. पिछले साल सर्दियों में एयरलाइंस ने कुल 23,117 उड़ानों का परिचालन किया था.
नई दिल्ली: भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू हो रही सर्दियों की सारिणी के तहत सप्ताह में 23,403 घरेलू उड़ानों का परिचालन करेंगी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार इनमें से इंडिगो द्वारा 10,310 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.
सर्दियों की सारिणी 27 अक्टूबर से 28 मार्च, 2020 तक होगी. इस बार सर्दियों में विमानन कंपनियां पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक उड़ानों का परिचालन करेंगी. पिछले साल सर्दियों में एयरलाइंस ने कुल 23,117 उड़ानों का परिचालन किया था.
ये भी पढ़ें- अगस्त में जियो के ग्राहकों की संख्या 84 लाख से अधिक बढ़ी: ट्राई
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल 23,403 उड़ानें तय कर ली गई हैं. इन उड़ानों का परिचालन 103 हवाई अड्डों से होगा.
सर्दियों के दौरान परिचालकों द्वारा और विमानों के अधिग्रहण से और उड़ानों का परिचालन होगा.
इन 103 हवाई अड्डों में से एक घरेलू एयरलाइन ने नए स्टेशनों के रूप में पिथौड़ागढ़ (उत्तराखंड) तथा हिंडन हवाई अड्डे (उत्तर प्रदेश) से परिचालन का प्रस्ताव किया है. ताजा सर्दियों की सारिणी के मुताबिक राष्ट्रीय विमानन कंपनी सप्ताह में 2,254 उड़ानों का परिचालन करेगी. एक साल पहले की तुलना में यह 17.6 प्रतिशत अधिक है.
इसी तरह स्पाइसजेट 4,316 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी जबकि इंडिगो 10,310 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी.
विस्तार और गोएयर क्रमश: 1,376 और 2,308 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेंगी.
सर्दियों में घरेलू विमानन कंपनियां सप्ताह में 23,403 उड़ानों का परिचालन करेंगी
नई दिल्ली: भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू हो रही सर्दियों की सारिणी के तहत सप्ताह में 23,403 घरेलू उड़ानों का परिचालन करेंगी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार इनमें से इंडिगो द्वारा 10,310 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा.
सर्दियों की सारिणी 27 अक्टूबर से 28 मार्च, 2020 तक होगी.
इस बार सर्दियों में विमानन कंपनियां पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक उड़ानों का परिचालन करेंगी. पिछले साल सर्दियों में एयरलाइंस ने कुल 23,117 उड़ानों का परिचालन किया था.
ये भी पढ़ें-
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल 23,403 उड़ानें तय कर ली गई हैं. इन उड़ानों का परिचालन 103 हवाई अड्डों से होगा.
सर्दियों के दौरान परिचालकों द्वारा और विमानों के अधिग्रहण से और उड़ानों का परिचालन होगा.
इन 103 हवाई अड्डों में से एक घरेलू एयरलाइन ने नए स्टेशनों के रूप में पिथौड़ागढ़ (उत्तराखंड) तथा हिंडन हवाई अड्डे (उत्तर प्रदेश) से परिचालन का प्रस्ताव किया है. ताजा सर्दियों की सारिणी के मुताबिक राष्ट्रीय विमानन कंपनी सप्ताह में 2,254 उड़ानों का परिचालन करेगी. एक साल पहले की तुलना में यह 17.6 प्रतिशत अधिक है.
इसी तरह स्पाइसजेट 4,316 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी जबकि इंडिगो 10,310 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेगी.
विस्तार और गोएयर क्रमश: 1,376 और 2,308 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करेंगी.
Conclusion: