ETV Bharat / business

भारत-चीन तनाव के बीच लद्दाख के आर्थिक विकास पर हुआ विचार विमर्श - भारत-चीन तनाव के बीच लद्दाख में आर्थिक विकास पर हुआ विचार विमर्श

लद्दाख के राज्यपाल और सीआईआई के प्रतिनिधियों की वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई. बैठक में पर्यटन क्षेत्र को फिर से शुरू करने पर जोर दिया गया. पर्यटन क्षेत्र लद्दाख की अर्थव्यवस्था में 50 प्रतिशत का योगदान करता है.

भारत-चीन तनाव के बीच लद्दाख के आर्थिक विकास पर हुआ विचार विमर्श
भारत-चीन तनाव के बीच लद्दाख के आर्थिक विकास पर हुआ विचार विमर्श
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:46 PM IST

लेह: लद्दाख के उप- राज्यपाल आर.के. माथुर ने मंगलवार को उद्योग संगठन सीआईआई के साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिये आठ बिंदु वाले एजेंडा पर विचार विमर्श किया. इसमें हर मौसम में उपयोग वाली लद्दाख को जोड़ने वाला सड़क सुविधा और पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियां फिर से शुरू करने पर जोर दिया गया. पर्यटन क्षेत्र लद्दाख की अर्थव्यवस्था में 50 प्रतिशत का योगदान करता है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि माथुर ने क्षेत्र में नये उद्यमों के विकास को प्रोत्साहित करने के वास्ते सीआईआई और सेना का संयुक्त सम्मेलन बुलाने का भी सुझाव दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीआईआई- आइसलैंड- संघ शासित प्रदेशों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने का भी सुझाव दिया ताकि लद्दाख में पर्यटन और भू-तापीय ऊर्जा विकसित करने में मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें- मार्केट अपडेट: चार दिनों की तेजी के बाद बाजार पर लगा ब्रेक, पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों के साथ वीडिया कन्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये उप- राज्यपाल ने कहा की सीआईआई की अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विशेषज्ञता, नये विचारों की जानकारी और पहलों को लद्दाख में पेश किया जा सकता है.

प्रदेश में सड़क संपर्क और दूसरी ढांचागत सुविधाओं के बारे में माथुर ने कहा कि सीआईआई को जोजिला पास मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर बात करनी चाहिये. उन्होंने जोर दिया कि जोजिला पास एक राष्ट्रीय एजेंडा होना चाहिये.

आर्थिक वृद्धि के आठ बिंदुओं के एजेंडा में ढांचागत सुविधायें और संपर्क बेहतर करने, पर्यटन क्षेत्र में व्याप्त संभावनाओं का लाभ उठाने, सौर ऊर्जा का दोहन करने, कृषि और पशुपालन, शिक्षा और कौशल विकास, नवोन्मेष आधारित उद्योगों पर ध्यान और इसके साथ ही सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं और सतत विकास पर जोर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

लेह: लद्दाख के उप- राज्यपाल आर.के. माथुर ने मंगलवार को उद्योग संगठन सीआईआई के साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिये आठ बिंदु वाले एजेंडा पर विचार विमर्श किया. इसमें हर मौसम में उपयोग वाली लद्दाख को जोड़ने वाला सड़क सुविधा और पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियां फिर से शुरू करने पर जोर दिया गया. पर्यटन क्षेत्र लद्दाख की अर्थव्यवस्था में 50 प्रतिशत का योगदान करता है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि माथुर ने क्षेत्र में नये उद्यमों के विकास को प्रोत्साहित करने के वास्ते सीआईआई और सेना का संयुक्त सम्मेलन बुलाने का भी सुझाव दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीआईआई- आइसलैंड- संघ शासित प्रदेशों का संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने का भी सुझाव दिया ताकि लद्दाख में पर्यटन और भू-तापीय ऊर्जा विकसित करने में मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें- मार्केट अपडेट: चार दिनों की तेजी के बाद बाजार पर लगा ब्रेक, पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों के साथ वीडिया कन्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये उप- राज्यपाल ने कहा की सीआईआई की अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में विशेषज्ञता, नये विचारों की जानकारी और पहलों को लद्दाख में पेश किया जा सकता है.

प्रदेश में सड़क संपर्क और दूसरी ढांचागत सुविधाओं के बारे में माथुर ने कहा कि सीआईआई को जोजिला पास मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर बात करनी चाहिये. उन्होंने जोर दिया कि जोजिला पास एक राष्ट्रीय एजेंडा होना चाहिये.

आर्थिक वृद्धि के आठ बिंदुओं के एजेंडा में ढांचागत सुविधायें और संपर्क बेहतर करने, पर्यटन क्षेत्र में व्याप्त संभावनाओं का लाभ उठाने, सौर ऊर्जा का दोहन करने, कृषि और पशुपालन, शिक्षा और कौशल विकास, नवोन्मेष आधारित उद्योगों पर ध्यान और इसके साथ ही सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं और सतत विकास पर जोर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.