ETV Bharat / business

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा

कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने ओडिशा में इस चक्रवाती तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा की.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
author img

By

Published : May 4, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 'फानी' ने पुरी, भुवनेश्वर और ओडिशा के अन्य इलाकों में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, जबकि शनिवार को राज्य में रेल और हवाई संपर्क बहाल हो रहा है.

कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने ओडिशा में इस चक्रवाती तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा की.



ओडिशा में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ओडिशा ने जानकारी दी है कि पुरी, भुवनेश्वर और अन्य इलाकों में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है. हालांकि, एहतियाती उपायों और बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के चलते कम लोगों की जान गई."

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
क्षतिग्रस्त बस स्टैंड

श्रीकाकुलम में फसलों को नुकसान

पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात के हल्के प्रभाव को दर्ज किया जबकि आंध्र प्रदेश सरकार ने भारी बारिश होने और श्रीकाकुलम जिले में फसलों तथा सड़कों को कुछ नुकसान पहुंचने की सूचना दी है.
बयान के मुताबिक रेलवे ने मुख्य लाइन दुरूस्त कर दी है और शनिवार तक डीजल इंजन वाली रेलगाड़ियों का आंशिक परिचालन शुरू हो जाएगा. भुवनेश्वर के लिए उड़ानें भी आज दोपहर से बहाल हो जाएंगी.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
रेलवे का हाल-बेहाल

भुवनेश्वर में बिजली की आपूर्ति शनिवार रात तक होने की उम्मीद

कैबिनेट सचिव ने ऊर्जा मंत्रालय और दूरसंचार विभाग से ओडिशा सरकार को बिजली के खंभों, कर्मियों और डीजल जेनरेटर सेट मुहैया कर फौरन ही जरूरी सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है. भुवनेश्वर को बिजली की आपूर्ति करने वाली ट्रांसमिशन लाइन शनिवार तक बहाल होने की उम्मीद है.

मोबाइल सेवाएं शुरु

बयान में कहा गया है कि संचार विभाग ने संकेत दिया है कि मोबाइल सेवाएं भी आंशिक रूप से बहाल हो जाएंगी. बंदरगाहों और रिफाइनरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा में राहत सहायता कार्य के लिए 16 अतिरिक्त टीमें भेजी हैं. इन टीमों ने ज्यादातर सड़कों पर गिरे पेड़ों और अन्य चीजों को हटा दिया है.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
कोलकाता एयरपोर्ट का कुछ ऐसा था नजारा

हवाई मार्ग से भेजा जाएगा राहत सामग्री

भोजन, दवाइयां, पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं राज्यों की जरूरतों के मुताबिक हवाई मार्ग से भेजे जाने के लिए तैयार रखी गई हैं. बयान में कहा गया है कि रेलवे और नागरिक विमानन मंत्रालयों ने चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री मुफ्त में पहुंचाने का इंतजाम किया है.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
ओडिशा के लिए राहत सामग्री

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), गृह, रक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक विमानन, रेलवे, पेट्रोलियम, ऊर्जा, दूरसंचार, इस्पात, पेयजल एवं स्वच्छता, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों, मौसम विभाग, एनडीएमए और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों के मुख्य एवं प्रधान सचिवों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनसीएमसी की बैठक में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- फानी के गुजरते ही भुवनेश्वर और कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल

नई दिल्ली: केंद्र ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 'फानी' ने पुरी, भुवनेश्वर और ओडिशा के अन्य इलाकों में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, जबकि शनिवार को राज्य में रेल और हवाई संपर्क बहाल हो रहा है.

कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने ओडिशा में इस चक्रवाती तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा की.



ओडिशा में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ओडिशा ने जानकारी दी है कि पुरी, भुवनेश्वर और अन्य इलाकों में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है. हालांकि, एहतियाती उपायों और बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के चलते कम लोगों की जान गई."

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
क्षतिग्रस्त बस स्टैंड

श्रीकाकुलम में फसलों को नुकसान

पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात के हल्के प्रभाव को दर्ज किया जबकि आंध्र प्रदेश सरकार ने भारी बारिश होने और श्रीकाकुलम जिले में फसलों तथा सड़कों को कुछ नुकसान पहुंचने की सूचना दी है.
बयान के मुताबिक रेलवे ने मुख्य लाइन दुरूस्त कर दी है और शनिवार तक डीजल इंजन वाली रेलगाड़ियों का आंशिक परिचालन शुरू हो जाएगा. भुवनेश्वर के लिए उड़ानें भी आज दोपहर से बहाल हो जाएंगी.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
रेलवे का हाल-बेहाल

भुवनेश्वर में बिजली की आपूर्ति शनिवार रात तक होने की उम्मीद

कैबिनेट सचिव ने ऊर्जा मंत्रालय और दूरसंचार विभाग से ओडिशा सरकार को बिजली के खंभों, कर्मियों और डीजल जेनरेटर सेट मुहैया कर फौरन ही जरूरी सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है. भुवनेश्वर को बिजली की आपूर्ति करने वाली ट्रांसमिशन लाइन शनिवार तक बहाल होने की उम्मीद है.

मोबाइल सेवाएं शुरु

बयान में कहा गया है कि संचार विभाग ने संकेत दिया है कि मोबाइल सेवाएं भी आंशिक रूप से बहाल हो जाएंगी. बंदरगाहों और रिफाइनरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा में राहत सहायता कार्य के लिए 16 अतिरिक्त टीमें भेजी हैं. इन टीमों ने ज्यादातर सड़कों पर गिरे पेड़ों और अन्य चीजों को हटा दिया है.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
कोलकाता एयरपोर्ट का कुछ ऐसा था नजारा

हवाई मार्ग से भेजा जाएगा राहत सामग्री

भोजन, दवाइयां, पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं राज्यों की जरूरतों के मुताबिक हवाई मार्ग से भेजे जाने के लिए तैयार रखी गई हैं. बयान में कहा गया है कि रेलवे और नागरिक विमानन मंत्रालयों ने चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री मुफ्त में पहुंचाने का इंतजाम किया है.

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा
ओडिशा के लिए राहत सामग्री

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), गृह, रक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक विमानन, रेलवे, पेट्रोलियम, ऊर्जा, दूरसंचार, इस्पात, पेयजल एवं स्वच्छता, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों, मौसम विभाग, एनडीएमए और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों के मुख्य एवं प्रधान सचिवों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनसीएमसी की बैठक में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- फानी के गुजरते ही भुवनेश्वर और कोलकाता हवाईअड्डे पर परिचालन बहाल

Intro:Body:

चक्रवाती तूफान फानी से बिजली, संचार, रेल, फसल और हवाई संपर्क को व्यापक नुकसान पहुंचा

नई दिल्ली: केंद्र ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 'फानी' ने पुरी, भुवनेश्वर और ओडिशा के अन्य इलाकों में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचाया है, जबकि शनिवार को राज्य में रेल और हवाई संपर्क बहाल हो रहा है. 

कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने ओडिशा में इस चक्रवाती तूफान के दस्तक देने के एक दिन बाद ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की समीक्षा की.

ओडिशा में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "ओडिशा ने जानकारी दी है कि पुरी, भुवनेश्वर और अन्य इलाकों में दूरसंचार और बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है. हालांकि, एहतियाती उपायों और बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के चलते कम लोगों की जान गई."

श्रीकाकुलम में फसलों को नुकसान

पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात के हल्के प्रभाव को दर्ज किया जबकि आंध्र प्रदेश सरकार ने भारी बारिश होने और श्रीकाकुलम जिले में फसलों तथा सड़कों को कुछ नुकसान पहुंचने की सूचना दी है. 

बयान के मुताबिक रेलवे ने मुख्य लाइन दुरूस्त कर दी है और शनिवार तक डीजल इंजन वाली रेलगाड़ियों का आंशिक परिचालन शुरू हो जाएगा. भुवनेश्वर के लिए उड़ानें भी आज दोपहर से बहाल हो जाएंगी. 



भुवनेश्वर में बिजली की आपूर्ति शनिवार रात तक होने की उम्मीद

कैबिनेट सचिव ने ऊर्जा मंत्रालय और दूरसंचार विभाग से ओडिशा सरकार को बिजली के खंभों, कर्मियों और डीजल जेनरेटर सेट मुहैया कर फौरन ही जरूरी सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है. भुवनेश्वर को बिजली की आपूर्ति करने वाली ट्रांसमिशन लाइन शनिवार तक बहाल होने की उम्मीद है. 

मोबाइल सेवाएं शुरु

बयान में कहा गया है कि संचार विभाग ने संकेत दिया है कि मोबाइल सेवाएं भी आंशिक रूप से बहाल हो जाएंगी. बंदरगाहों और रिफाइनरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा में राहत सहायता कार्य के लिए 16 अतिरिक्त टीमें भेजी हैं. इन टीमों ने ज्यादातर सड़कों पर गिरे पेड़ों और अन्य चीजों को हटा दिया है. 

हवाई मार्ग से भेजा जाएगा राहत सामग्री

भोजन, दवाइयां, पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं राज्यों की जरूरतों के मुताबिक हवाई मार्ग से भेजे जाने के लिए तैयार रखी गई हैं. बयान में कहा गया है कि रेलवे और नागरिक विमानन मंत्रालयों ने चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री मुफ्त में पहुंचाने का इंतजाम किया है.   

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), गृह, रक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक विमानन, रेलवे, पेट्रोलियम, ऊर्जा, दूरसंचार, इस्पात, पेयजल एवं स्वच्छता, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों, मौसम विभाग, एनडीएमए और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों के मुख्य एवं प्रधान सचिवों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एनसीएमसी की बैठक में हिस्सा लिया. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.