ETV Bharat / business

कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने बुनियादी ढांचे से जुड़े सभी नए कार्यों को रोका - कोरोना वायरस

रेलवे को महामारी की वजह से इस साल अभी तक यात्री खंड में 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में रेलवे मालढुलाई में 18 प्रतिशत पीछे चल रही है.

कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने बुनियादी ढांचे से जुड़े सभी नए कार्यों को रोका
कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने बुनियादी ढांचे से जुड़े सभी नए कार्यों को रोका
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मंजूर बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी नए कार्यों को रोक दिया है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ने 500 करोड़ रुपये तक की सभी नयी योजनाओं को मार्च, 2021 तक स्थगित करने का आदेश दिया है, जिसके बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इसके अलावा रेलवे ने क्षेत्रीय (जोनल) रेलवे और उसकी सभी उत्पादन इकाइयों से कहा है कि वे नया कार्य तभी आगे बढ़ाएं जबकि ट्रेनों के परिचालन की सुरक्षा की दृष्टि से वह जरूरी हो. इसके लिए भी उन्हें वित्त मंत्रालय की मंजूरी लेनी होगी.

रेलवे को महामारी की वजह से इस साल अभी तक यात्री खंड में 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में रेलवे मालढुलाई में 18 प्रतिशत पीछे चल रही है.

रेलवे बोर्ड की ओर से 28 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार पिछले वर्षों में मंजूर ऐसे सभी कार्य जिनमें मामूली या बिल्कुल भी प्रगति नहीं हुई है, उन्हें भी रोक दिया जाए.

आदेश में कहा गया है कि नए कार्य-पिंक बुक 2020-21 में शामिल कार्यों को रोक दिया जाए. हालांकि, ऐसे कार्य जो ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की दृष्टि से जरूरी हैं, उन्हें जारी रखा जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें: मार्च तिमाही में स्पाइसजेट को हुआ 807 करोड़ रुपये का घाटा

आदेश में कहा गया है कि ऐसे कार्यों की अनिवार्यता की समीक्षा संबंधित अतिरिक्त सदस्य, अतिरिक्त सदस्य-कार्य और अतिरिक्त सदस्य-राजस्व द्वारा की जाएगी. आदेश में कहा गया है कि 2019-20 तक मंजूर ऐसे कार्येां को, जिनमें विशेष प्रगति नहीं हुई है, अगले आदेश तक रोक दिया जाए.

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मसलन शतप्रतिशत विद्युतीकरण, द्रुत गति के गलियारों को दोगुना करने से संबंधित परियोजनाएं इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मंजूर बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी नए कार्यों को रोक दिया है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ने 500 करोड़ रुपये तक की सभी नयी योजनाओं को मार्च, 2021 तक स्थगित करने का आदेश दिया है, जिसके बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इसके अलावा रेलवे ने क्षेत्रीय (जोनल) रेलवे और उसकी सभी उत्पादन इकाइयों से कहा है कि वे नया कार्य तभी आगे बढ़ाएं जबकि ट्रेनों के परिचालन की सुरक्षा की दृष्टि से वह जरूरी हो. इसके लिए भी उन्हें वित्त मंत्रालय की मंजूरी लेनी होगी.

रेलवे को महामारी की वजह से इस साल अभी तक यात्री खंड में 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में रेलवे मालढुलाई में 18 प्रतिशत पीछे चल रही है.

रेलवे बोर्ड की ओर से 28 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार पिछले वर्षों में मंजूर ऐसे सभी कार्य जिनमें मामूली या बिल्कुल भी प्रगति नहीं हुई है, उन्हें भी रोक दिया जाए.

आदेश में कहा गया है कि नए कार्य-पिंक बुक 2020-21 में शामिल कार्यों को रोक दिया जाए. हालांकि, ऐसे कार्य जो ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की दृष्टि से जरूरी हैं, उन्हें जारी रखा जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें: मार्च तिमाही में स्पाइसजेट को हुआ 807 करोड़ रुपये का घाटा

आदेश में कहा गया है कि ऐसे कार्यों की अनिवार्यता की समीक्षा संबंधित अतिरिक्त सदस्य, अतिरिक्त सदस्य-कार्य और अतिरिक्त सदस्य-राजस्व द्वारा की जाएगी. आदेश में कहा गया है कि 2019-20 तक मंजूर ऐसे कार्येां को, जिनमें विशेष प्रगति नहीं हुई है, अगले आदेश तक रोक दिया जाए.

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मसलन शतप्रतिशत विद्युतीकरण, द्रुत गति के गलियारों को दोगुना करने से संबंधित परियोजनाएं इस आदेश से प्रभावित नहीं होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.