नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की योजना फेम के दूसरे चरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को मंजूरी दे सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
बहुप्रतीक्षित 'फास्टर एडाप्शन एंड मैनुफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स' (फेम-2) पांच साल के बजाए तीन साल की अवधि के लिए होगा. पूर्व में इस कार्यक्रम के लिये पांच साल का वक्त रखने की बात कही गयी थी.
ये भी पढ़ें-साल 2021 तक भारतीय ई-वाणिज्य बाजार 84 अरब डॉलर होने की उम्मीद
एक सूत्र ने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये के वित्तीय समर्थन का उपयोग इलेक्ट्रिक बसों, यात्री कारों, तिपहिया वाहनों तथा दो पहिया वाहनों पर सब्सिडी देने में किया जाएगा. प्रोत्साहन का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा लगाने में भी किया जाएगा.
(भाषा)