नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि आम बजट 2019-20 आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. इसलिए बजट के बारे में लोगों के ज्ञान को ताजा करने का एक अच्छा समय है.
इसके बाद वित्त मंत्रालय कि ओर से बजट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. मंत्रालय कि ओर से पूछा गया सवाल एक मल्टिपल चॉइस क्वेस्चन था. जिसके चार जवाबों में से एक जवाब सही था.
ये भी पढ़ें- फेसबुक ने क्रिप्टोकरेंसी लिबरा और डिजिटल वॉलेट कैलीब्रा के लांच की घोषणा की
तो आप भी पढ़िए सवाल और दिजिए जवाब.
स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट कब पेश किया गया था?
- 26 नवंबर, 1947
- 20 मार्च 1945
- 15 अगस्त, 1948
- 1 फरवरी, 1950