जम्मू : जम्मू-कश्मीर में उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग संगठन एसोचैम बुधवार को यहां एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसमें नये उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों से मिलाया जाएगा, जहां उनका उचित मार्गदर्शन हो सकेगा.
एसोचैम की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय में 30 अक्टूबर को होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में नये स्टार्टअप तैयार करना और उन्हें उनके क्षेत्र में सफल उद्यमी बनाने के लिए मार्गदर्शन किया जाना है.
एसोचैम ने इस कार्यक्रम का नाम 'एसोचैम लांचपैड --स्टार्टअप एलेवेटर पिच' शृंखला रखा है.
यह कार्यक्रम देशभर में 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नये बढ़ने वाले उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल के तहत एसोचैम छोटे और मझोले श्रेणी के शहरों के स्टार्टअप उद्यमियों की संबंधित उद्योगों के विशेषज्ञों से मुलाकात कराएगा, जो उन्हें जरूरी सुझाव और सलाह दें.
यह सलाह उनके कारोबार, उत्पाद, विपणन के क्षेत्र में दी जा सकती है. इसके अलावा उन्हें वित्तपोषण प्रक्रिया के बारे में सही लोगों से सम्पर्क में लाने का काम भी इसमें किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - रिलायंस के डिजिटल कारोबार के पुनर्गठन से निवेशकों के आकर्षित होने की संभावना: रिपोर्ट
एसोचैम की स्टार्टअप पर गठित राष्ट्रीय परिषद के चेयरमैन अनिल खेतान ने कहा कि जम्मू के स्टार्टअप उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के साथ सम्पर्क में आने के लिए एसोचैम के इस मंच का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस मंच के जरिये वे अपने लिए कारोबार बढ़ाने और वित्तपोषण के अवसर भी पैदा कर सकते हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम में स्टार्टअप को जूरी सदस्यों के समक्ष अपने उत्पाद और सेवा के बारे में बताने के लिए पांच मिनट का समय दिया जाएगा.
बिल्कुल नये स्टार्टअप से लेकर दो साल पुराने स्टार्टअप और तीन से पांच साल के कार्यकाल वाले स्थापित स्टार्टअप को जम्मू दौर कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसके बाद शीर्ष तीन विजेताओं को फरवरी 2020 में दिल्ली में होने वाले फाइनल में आमंत्रित किया जाएगा.
देश के 12 शहरों में प्रत्येक शहर से तीन विजेताओं को चुना जाएगा और कुल 36 स्टार्टअप उद्यमियों को दिल्ली में फरवरी 2020 में होने वाले फाइनल शो में अपने विचारों और नई खोज को पेश करने के लिये चुना जाएगा.
इनमें से शीर्ष तीन का चुनाव होगा. इस समूचे कार्यक्रम में डेढ करोड़ रुपये तक का ईनाम रखा गया है.