नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग जगत ने भी अपनी भारी मौजूदगी दर्ज कराई. उद्योगपति मुकेश अंबानी, दिग्गज रतन टाटा, स्टील टायकून लक्ष्मी निवास मित्तल और अडानी ग्रुप प्रमुख गौतम अडानी उन चुनिंदा लोगों में से थे, जो इस खास अवसर पर मौजूद थे.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस खास समारोह में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, एस्सार के निदेशक प्रशांत रुइया, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और एचडीएफसी दीपक पारेख जैसे दिग्गज शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: ट्राई प्रमुख को भरोसा, नई सरकार दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाएगी
रतन टाटा और चंद्रशेखरन समारोह स्थल पर सबसे पहले पहुंचे लोगों में से थे और अन्य मेहमानों के साथ चर्चा में लगे हुए थे. टाटा के साथ टीवी दिग्गज रजत शर्मा थे.
समारोह में मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी और सबसे छोटे बेटे अनंत के साथ आए थे, वहीं उनके समूह के कार्यकारी और राज्यसभा सासंद परिमल नथानी अकेले पहुंचे.
17वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अकेले दम पर 303 सीटें हासिल की थी. मोदी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में 6,000 लोगों को आमंत्रित किया गया. जिसमें बिम्सटेक देशों के नेता, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट हस्ती और फिल्मी सितारें शामिल हैं.
समारोह में शामिल अन्य प्रमुख चेहरों में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, भारती समूह के राकेश भारती मित्तल और राजन भारती मित्तल, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, आईटी उद्योग के दिग्गज एनआर नारायण मूर्ति, वीडियोकॉन के राजकुमार धूत, कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन अय्यर और नेपाल के सीजी ग्रुप के चेयरमैन बिनोद चौघरी शामिल हैं.