ETV Bharat / business

अमेजन ने डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होने से किया इनकार - डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति

लेखी ने शुक्रवार को कहा, "समिति की सर्वसम्मत राय है कि ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ सरकार को दंडात्मक कार्रवाई के लिए सुझाव दिया जा सकता है."

अमेजन ने डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होने से किया इनकार
अमेजन ने डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होने से किया इनकार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है जिसे भाजपा सांसद एवं समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी ने विशेषाधिकार हनन के समान करार दिया है. समिति ने अमेजन के प्रतिनिधियों से 28 अक्टूबर को पेश होने को कहा था.

लेखी ने शुक्रवार को कहा, "समिति की सर्वसम्मत राय है कि ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ सरकार को दंडात्मक कार्रवाई के लिए सुझाव दिया जा सकता है."

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "अमेजन ने 28 अक्टूबर को समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है और यदि ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से कोई पेश नहीं हुआ तो यह विशेषाधिकार उल्लंघन के समान होगा."

बहरहाल, फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख अंखी दास डेटा सुरक्षा के मुद्दे पर शुक्रवार को समिति के सामने पेश हुईं.

ये भी पढ़ें: सभी पेमेंट कंपनियां 31 मार्च 2022 तक यूपीआई और भारत क्यूआर कोड का करें इस्तेमाल: आरबीआई

सूत्रों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों से कई तरह के सवाल पूछे. बैठक के दौरान एक सदस्य ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनी को अपने विज्ञापनदाताओं के वाणिज्यिक फायदे के लिए अपने उपभोक्ताओं के डेटा में सेंध नहीं लगाने देनी चाहिए .

समिति ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिकारियों को 28 अक्टूबर को और गूगल तथा पेटीएम के प्रतिनिधियों को 29 अक्टूबर को तलब किया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने डेटा सुरक्षा विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है जिसे भाजपा सांसद एवं समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी ने विशेषाधिकार हनन के समान करार दिया है. समिति ने अमेजन के प्रतिनिधियों से 28 अक्टूबर को पेश होने को कहा था.

लेखी ने शुक्रवार को कहा, "समिति की सर्वसम्मत राय है कि ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ सरकार को दंडात्मक कार्रवाई के लिए सुझाव दिया जा सकता है."

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "अमेजन ने 28 अक्टूबर को समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है और यदि ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से कोई पेश नहीं हुआ तो यह विशेषाधिकार उल्लंघन के समान होगा."

बहरहाल, फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख अंखी दास डेटा सुरक्षा के मुद्दे पर शुक्रवार को समिति के सामने पेश हुईं.

ये भी पढ़ें: सभी पेमेंट कंपनियां 31 मार्च 2022 तक यूपीआई और भारत क्यूआर कोड का करें इस्तेमाल: आरबीआई

सूत्रों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों से कई तरह के सवाल पूछे. बैठक के दौरान एक सदस्य ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनी को अपने विज्ञापनदाताओं के वाणिज्यिक फायदे के लिए अपने उपभोक्ताओं के डेटा में सेंध नहीं लगाने देनी चाहिए .

समिति ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिकारियों को 28 अक्टूबर को और गूगल तथा पेटीएम के प्रतिनिधियों को 29 अक्टूबर को तलब किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.