नई दिल्ली: एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर ने शनिवार को कहा कि उसने मुंबई से गोवा के लिए दैनिक उड़ान संचालन शुरू किया.
एयरलाइन के मुताबिक, शुक्रवार को अपने उद्घाटन फ्लाइट के परिचालन के दौरान इसने सौ फीसदी की क्षमता के साथ उड़ान भरा.
बयान में कहा गया है, "आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइन ने इस नई उड़ान को पेश किया है, जो त्यौहारी सीजन में अपने परिवार और दोस्तों से मिलने में यात्रियों की मदद करेंगे."
"मुंबई से गोवा के लिए ऑल-इंक्लूसिव एकतरफा किराये 2,957 रुपये से शुरू होते हैं और गोवा से मुंबई के लिए 3,171 रुपये पर ही शुरू होते हैं."
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया पायलट यूनियन ने सदस्यों को विनिवेश बोली में भाग न लेने की सलाह दी
इसके अलावा, एयरलाइन ने कहा कि वह सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रही है.
बयान में कहा गया है कि विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.