ETV Bharat / business

विदेशी निवेश का स्वागत, पर देश के कायदे-कानून के दायरे में: अमेजन मुद्दे पर गोयल

गोयल ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी बातों को गलत मतलब निकाला और उसे इस ढंग से पेश किया मानो "मैंने अमेजन के बारे में कोई नकारात्मक बात कह दी है."

business news, amazon, piyush goyal, fdi, कारोबार न्यूज, अमेजन, पीयूष गोयल, एफडीआई
विदेशी निवेश का स्वागत, पर देश के कायदे-कानून के दायरे में: अमेजन मुद्दे पर गोयल
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:56 PM IST

अहमदाबाद: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश उन सभी निवेश का स्वागत करता है जो कानून का पूरी तरह से पालन करता है. उन्होंने ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन पर दिये गये बयान के एक दिन बाद यह बात कही.

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि अमेजन भारत में एक अरब डॉलर का निवेश कर कोई एहसान नहीं कर रही.

गोयल ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी बातों को गलत मतलब निकाला और उसे इस ढंग से पेश किया मानो "मैंने अमेजन के बारे में कोई नकारात्मक बात कह दी है."

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं केवल इतना कह रहा हूं कि निवेश नियमों के अनुसार और नियमन के जरिये आना चाहिए."

गोयल ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में बड़े निवेश से छोटे व्यापारी प्रभावित नहीं होने चाहिए. उनके पास लाखों और करोड़ों रुपये तो नहीं हैं. वह यहां अहमदाबाद डिजाइन सप्ताह का उद्घाटन करने आये थे. तीन दिन का यह कार्यक्रम विभिन्न डिजाइन और आर्किटेक्चर संस्थानों के छात्रों के लिये है.

ये भी पढ़ें: तिमाही नतीजे: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11,640 करोड़ रुपये हुआ

मंत्री ने कहा, "हम सभी प्रकार के निवेश का स्वागत करते हैं. हालांकि अगर कोई निवेश कानून के दायरे से बाहर होता है तो जरूरी कानूनी प्रक्रिया अपनायी ही जाएगी."

गोयल ने कहा, "हमारे देश में ई-वाणिज्य उद्योग के लिये कुछ नियम हैं. हम ऐसे सभी निवेश का स्वागत करते हैं जो नियमों के अनुसार आता है. हालांकि इससे भारत के छोटे व्यापारियों के लिये कोई अनुचित प्रतिस्पर्धा नहीं होना चाहिए. उन्हें शून्य ब्याज पर कर्ज नहीं मिलता। उनके पास लाखों-करोड़ों रुपये नहीं हैं."

मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अमेजन भारत में निवेश करके उस पर कोई एहसान नहीं कर रही है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऑनलाइन कारोबार मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी अगर दूसरों का बाजार बिगाड़ने वाली मूल्य नीति पर नहीं चल रही है तो उसे इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है.

उन्होंने कहा, "मेरे बयान को संदर्भ के साथ देखा जाना चाहिए."

सभी देश विदेशी निवेश का स्वागत करते हैं लेकिन यह कानून के भीतर होना चाहिए.

अहमदाबाद: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश उन सभी निवेश का स्वागत करता है जो कानून का पूरी तरह से पालन करता है. उन्होंने ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन पर दिये गये बयान के एक दिन बाद यह बात कही.

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि अमेजन भारत में एक अरब डॉलर का निवेश कर कोई एहसान नहीं कर रही.

गोयल ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी बातों को गलत मतलब निकाला और उसे इस ढंग से पेश किया मानो "मैंने अमेजन के बारे में कोई नकारात्मक बात कह दी है."

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं केवल इतना कह रहा हूं कि निवेश नियमों के अनुसार और नियमन के जरिये आना चाहिए."

गोयल ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में बड़े निवेश से छोटे व्यापारी प्रभावित नहीं होने चाहिए. उनके पास लाखों और करोड़ों रुपये तो नहीं हैं. वह यहां अहमदाबाद डिजाइन सप्ताह का उद्घाटन करने आये थे. तीन दिन का यह कार्यक्रम विभिन्न डिजाइन और आर्किटेक्चर संस्थानों के छात्रों के लिये है.

ये भी पढ़ें: तिमाही नतीजे: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 11,640 करोड़ रुपये हुआ

मंत्री ने कहा, "हम सभी प्रकार के निवेश का स्वागत करते हैं. हालांकि अगर कोई निवेश कानून के दायरे से बाहर होता है तो जरूरी कानूनी प्रक्रिया अपनायी ही जाएगी."

गोयल ने कहा, "हमारे देश में ई-वाणिज्य उद्योग के लिये कुछ नियम हैं. हम ऐसे सभी निवेश का स्वागत करते हैं जो नियमों के अनुसार आता है. हालांकि इससे भारत के छोटे व्यापारियों के लिये कोई अनुचित प्रतिस्पर्धा नहीं होना चाहिए. उन्हें शून्य ब्याज पर कर्ज नहीं मिलता। उनके पास लाखों-करोड़ों रुपये नहीं हैं."

मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अमेजन भारत में निवेश करके उस पर कोई एहसान नहीं कर रही है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऑनलाइन कारोबार मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी अगर दूसरों का बाजार बिगाड़ने वाली मूल्य नीति पर नहीं चल रही है तो उसे इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है.

उन्होंने कहा, "मेरे बयान को संदर्भ के साथ देखा जाना चाहिए."

सभी देश विदेशी निवेश का स्वागत करते हैं लेकिन यह कानून के भीतर होना चाहिए.

Intro:Body:

अहमदाबाद: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि देश उन सभी निवेश का स्वागत करता है जो कानून का पूरी तरह से पालन करता है. उन्होंने ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन पर दिये गये बयान के एक दिन बाद यह बात कही.

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि अमेजन भारत में एक अरब डॉलर का निवेश कर कोई एहसान नहीं कर रही.

गोयल ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी बातों को गलत मतलब निकाला और उसे इस ढंग से पेश किया मानो "मैंने अमेजन के बारे में कोई नकारात्मक बात कह दी है."

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं केवल इतना कह रहा हूं कि निवेश नियमों के अनुसार और नियमन के जरिये आना चाहिए."

गोयल ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में बड़े निवेश से छोटे व्यापारी प्रभावित नहीं होने चाहिए. उनके पास लाखों और करोड़ों रुपये तो नहीं हैं. वह यहां अहमदाबाद डिजाइन सप्ताह का उद्घाटन करने आये थे. तीन दिन का यह कार्यक्रम विभिन्न डिजाइन और आर्किटेक्चर संस्थानों के छात्रों के लिये है.

मंत्री ने कहा, "हम सभी प्रकार के निवेश का स्वागत करते हैं. हालांकि अगर कोई निवेश कानून के दायरे से बाहर होता है तो जरूरी कानूनी प्रक्रिया अपनायी ही जाएगी."

गोयल ने कहा, "हमारे देश में ई-वाणिज्य उद्योग के लिये कुछ नियम हैं. हम ऐसे सभी निवेश का स्वागत करते हैं जो नियमों के अनुसार आता है. हालांकि इससे भारत के छोटे व्यापारियों के लिये कोई अनुचित प्रतिस्पर्धा नहीं होना चाहिए. उन्हें शून्य ब्याज पर कर्ज नहीं मिलता। उनके पास लाखों-करोड़ों रुपये नहीं हैं."

मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अमेजन भारत में निवेश करके उस पर कोई एहसान नहीं कर रही है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि ऑनलाइन कारोबार मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी अगर दूसरों का बाजार बिगाड़ने वाली मूल्य नीति पर नहीं चल रही है तो उसे इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है.

उन्होंने कहा, "मेरे बयान को संदर्भ के साथ देखा जाना चाहिए."

सभी देश विदेशी निवेश का स्वागत करते हैं लेकिन यह कानून के भीतर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.