ETV Bharat / business

एयरटेल के सीईओ ने साइबर-धोखाधड़ी के मामलों को लेकर ग्राहकों को किया आगाह

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने हाल ही में हुई एक धोखाधड़ी का हवाला देते हुए ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर आगाह किया है. उन्होंने बताया कि एक साइबर धोखेबाज ने कंपनी का अधिकारी बनकर ग्राहक से केवाईसी के नाम पर कागज लेकर उसके बैंक खाते से राशि निकाल ली.

एयरटेल
एयरटेल
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने हाल ही में हुई एक धोखाधड़ी का हवाला देते हुए ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर आगाह किया है. इस मामले में एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर और केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने की आड़ में एक उपयोगकर्ता को धोखा दिया. उसने ग्राहक से बैंक विवरण हासिल करके उसके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली.

ग्राहकों को भेजे एक ईमेल संदेश में, एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने उपयोगकर्ताओं से साइबर धोखाधड़ी के ऐसे मामलों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया, जो खतरनाक रूप से लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - त्योहारों के सीज़न में ठगों से सावधान ! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग

विट्टल ने हाल के एक मामले की बात की जहां एक साइबर-धोखेबाज ने कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के रूप में एक एयरटेल ग्राहक को अपने ग्राहक को जानिए (KYC) फॉर्म को अपडेट करने के बहाने फोन किया, उससे पूछताछ कर उसके बैंक विवरण हासिल कर लिए और उसके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली.

विट्टल ने कहा, 'दुर्भाग्य से, साइबर धोखाधड़ी के ऐसे मामले अब खतरनाक रूप से बढ़ रहे हैं. इसलिए, मैं आपसे सतर्क रहने का आग्रह करता हूं.' उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की इन घटनाओं में फर्जी यूपीआई हैंडल और वेबसाइट और फर्जी ओटीपी शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने हाल ही में हुई एक धोखाधड़ी का हवाला देते हुए ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर आगाह किया है. इस मामले में एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर और केवाईसी फॉर्म को अपडेट करने की आड़ में एक उपयोगकर्ता को धोखा दिया. उसने ग्राहक से बैंक विवरण हासिल करके उसके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली.

ग्राहकों को भेजे एक ईमेल संदेश में, एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने उपयोगकर्ताओं से साइबर धोखाधड़ी के ऐसे मामलों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया, जो खतरनाक रूप से लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - त्योहारों के सीज़न में ठगों से सावधान ! नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं साइबर ठग

विट्टल ने हाल के एक मामले की बात की जहां एक साइबर-धोखेबाज ने कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के रूप में एक एयरटेल ग्राहक को अपने ग्राहक को जानिए (KYC) फॉर्म को अपडेट करने के बहाने फोन किया, उससे पूछताछ कर उसके बैंक विवरण हासिल कर लिए और उसके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल ली.

विट्टल ने कहा, 'दुर्भाग्य से, साइबर धोखाधड़ी के ऐसे मामले अब खतरनाक रूप से बढ़ रहे हैं. इसलिए, मैं आपसे सतर्क रहने का आग्रह करता हूं.' उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी की इन घटनाओं में फर्जी यूपीआई हैंडल और वेबसाइट और फर्जी ओटीपी शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.