ETV Bharat / business

एयर इंडिया 16 मार्च से दिल्ली-मैड्रिड, दिल्ली-बर्मिंघम की उड़ानें रोकेंगी - बालाकोट हमला

परिचालनगत कारणों के चलते एयर इंडिया ने दिल्ली-मैड्रिड और दिल्ली बर्मिंघम मार्गों पर 16 मार्च से अपनी उड़ाने अगली नोटिस तक बंद कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने दिल्ली-मैड्रिड और दिल्ली-बर्मिंघम मार्गों पर 'परिचालनगत कारणों के चलते' अपनी उड़ानें 16 मार्च से अगले आदेश तक रोक देने का ऐलान किया है. भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के कारण पाकिस्तान ने 26 फरवरी से अपना वायु क्षेत्र बंद कर रखा है. इसकी वजह से यूरोप और अमेरिका के लिए उड़ानों पर एयर इंडिया का खर्च बढ़ गया है.

एक ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा, "परिचालनगत कारणों से एयर इंडिया की उड़ानें 16 मार्च 2019 से अगले नोटिस तक रोकी जा रही हैं."

आगे एयरलाइन ने कहा है कि एआई 135 दिल्ली-मैड्रिड उड़ान और एआई 136 मैड्रिड-दिल्ली उड़ान रोकी जाएंगी. एयर इंडिया ने कहा है कि एआई 113 दिल्ली-बर्मिंघम उड़ान और एआई114 बर्मिंघम-दिल्ली उड़ान को भी रोका जाएगा.

साथ ही एयरलाइन ने कहा कि एआई 117 दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान और एआई 118 बर्मिंघम-अमृतसर-दिल्ली उड़ान को भी रोका जाएगा. इस फैसले से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने उनसे रिफंड की राशि लेने की अपील की है.
(भाषा)
पढ़ें :एमजी मोटर इंडिया पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने दिल्ली-मैड्रिड और दिल्ली-बर्मिंघम मार्गों पर 'परिचालनगत कारणों के चलते' अपनी उड़ानें 16 मार्च से अगले आदेश तक रोक देने का ऐलान किया है. भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के कारण पाकिस्तान ने 26 फरवरी से अपना वायु क्षेत्र बंद कर रखा है. इसकी वजह से यूरोप और अमेरिका के लिए उड़ानों पर एयर इंडिया का खर्च बढ़ गया है.

एक ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा, "परिचालनगत कारणों से एयर इंडिया की उड़ानें 16 मार्च 2019 से अगले नोटिस तक रोकी जा रही हैं."

आगे एयरलाइन ने कहा है कि एआई 135 दिल्ली-मैड्रिड उड़ान और एआई 136 मैड्रिड-दिल्ली उड़ान रोकी जाएंगी. एयर इंडिया ने कहा है कि एआई 113 दिल्ली-बर्मिंघम उड़ान और एआई114 बर्मिंघम-दिल्ली उड़ान को भी रोका जाएगा.

साथ ही एयरलाइन ने कहा कि एआई 117 दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान और एआई 118 बर्मिंघम-अमृतसर-दिल्ली उड़ान को भी रोका जाएगा. इस फैसले से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने उनसे रिफंड की राशि लेने की अपील की है.
(भाषा)
पढ़ें :एमजी मोटर इंडिया पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी

Intro:Body:

नई दिल्ली : एयर इंडिया ने दिल्ली-मैड्रिड और दिल्ली-बर्मिंघम मार्गों पर 'परिचालनगत कारणों के चलते' अपनी उड़ानें 16 मार्च से अगले आदेश तक रोक देने का ऐलान किया है. भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयर स्ट्राइक के कारण पाकिस्तान ने 26 फरवरी से अपना वायु क्षेत्र बंद कर रखा है. इसकी वजह से यूरोप और अमेरिका के लिए उड़ानों पर एयर इंडिया का खर्च बढ़ गया है.

एक ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा, "परिचालनगत कारणों से एयर इंडिया की उड़ानें 16 मार्च 2019 से अगले नोटिस तक रोकी जा रही हैं."    

आगे एयरलाइन ने कहा है कि एआई 135 दिल्ली-मैड्रिड उड़ान और एआई 136 मैड्रिड-दिल्ली उड़ान रोकी जाएंगी. एयर इंडिया ने कहा है कि एआई 113 दिल्ली-बर्मिंघम उड़ान और एआई114 बर्मिंघम-दिल्ली उड़ान को भी रोका जाएगा.

साथ ही एयरलाइन ने कहा कि एआई 117 दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम उड़ान और एआई 118 बर्मिंघम-अमृतसर-दिल्ली उड़ान को भी रोका जाएगा. इस फैसले से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने उनसे रिफंड की राशि लेने की अपील की है.

(भाषा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.