ETV Bharat / business

येस बैंक में नकदी के मोर्चे पर चिंता की बात नहीं: सीईओ

बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50,000-50,000 रुपये की निकासी की. संकट में फंसे येस बैंक पर लगी रोक बुधवार शाम को समाप्त हो जाएगी.

business news, yes bank, yes bank ceo, sbi, yes bank crisis, कारोबार न्यूज, येस बैंक, येस बैंक संकट, भारतीय स्टेट बैंक
येस बैंक में नकदी के मोर्चे पर चिंता की बात नहीं: सीईओ
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 6:43 PM IST

मुंबई: येस बैंक के नामित मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि बैंक का पूरा कामकाज बुधवार की शाम से सामान्य हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक में नकदी को लेकर वास्तव में कोई चिंता की बात नहीं है.

पिछले तीन दिन में येस बैंक में निकासी के मुकाबले जमा ज्यादा आये हैं. बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50,000-50,000 रुपये की निकासी की. संकट में फंसे येस बैंक पर लगी रोक बुधवार शाम को समाप्त हो जाएगी.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कुछ अन्य निजी बैंकों ने पुनर्गठन योजना के तहत बैंक में निवेश किया है.

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक के पास येस बैंक के जो भी शेयर हैं, उसमें से तीन साल की तय बंधक अवधि से पहले एक भी शेयर नहीं बेचा जायेगा.

ये भी पढ़ें: बीएस-4 डेडलाइन के आते ही ऑटो डीलर्स मुसीबत में पड़ गए

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय स्टेट बैंक दूसरे दौर के पूंजी समर्थन में येस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: येस बैंक के नामित मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि बैंक का पूरा कामकाज बुधवार की शाम से सामान्य हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक में नकदी को लेकर वास्तव में कोई चिंता की बात नहीं है.

पिछले तीन दिन में येस बैंक में निकासी के मुकाबले जमा ज्यादा आये हैं. बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50,000-50,000 रुपये की निकासी की. संकट में फंसे येस बैंक पर लगी रोक बुधवार शाम को समाप्त हो जाएगी.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कुछ अन्य निजी बैंकों ने पुनर्गठन योजना के तहत बैंक में निवेश किया है.

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक के पास येस बैंक के जो भी शेयर हैं, उसमें से तीन साल की तय बंधक अवधि से पहले एक भी शेयर नहीं बेचा जायेगा.

ये भी पढ़ें: बीएस-4 डेडलाइन के आते ही ऑटो डीलर्स मुसीबत में पड़ गए

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय स्टेट बैंक दूसरे दौर के पूंजी समर्थन में येस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 17, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.