घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा यूसीआईएल के तुरामडीह माइंस में 180 फीट खदान के अंदर 53 मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. हडताल के 24 घंटा बीते जाने के बाद भी मजदूर खदान के अंदर हड़ताल पर बैठे हैं. मजदूरों की मांगे है कि जबतक वेज रिवीजन की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे हड़ताल पर ही बैठें रहेंगे.
खदान के अंदर 53 मजदूरों के साथ-साथ यूसीआईएल के 4 हजार 500 मजदूरों भी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी मजदूर कंपनी गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि वेज रिवीजन के लिये मजदूरों के साथ यूसीआईएल प्रबंधन की कई बार वार्ता हुई. अब तक 13 बार वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला.
ये भी पढ़ें- इंडियाबुल्स ने हेराफेरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा-छवि खराब करने की चाल
इसके बाद सात यूनियन संगठनों ने फैसला लिया कि वे हड़ताल पर जाएंगे. इसके लिए सोमवार की सुबह मजदूर पहली पाली में खदान के अंदर तुरामडीह माइंस के अंदर गए और हड़ताल पर बैठ गए.