ETV Bharat / business

डब्ल्यूईएफ ने स्मार्ट सिटी की रूपरेखा बनाने के लिए भारत के चार शहरों को चुना

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि कोविड-19 के कारण शहरों में तेजी से नयी तकनीक अपनाई जा रही है और सरकारें सीमित संसाधनों के साथ महामारी के बढ़ते हुए खतरे का सामना कर रही हैं.

डब्ल्यूईएफ ने स्मार्ट सिटी की रूपरेखा बनाने के लिए भारत के चार शहरों को चुना
डब्ल्यूईएफ ने स्मार्ट सिटी की रूपरेखा बनाने के लिए भारत के चार शहरों को चुना
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 2:46 PM IST

नई दिल्ली: बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद विश्व के उन 36 शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 'जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस' के तहत नयी तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने की रूपरेखा बनाने पर सहमति जताई है.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि कोविड-19 के कारण शहरों में तेजी से नयी तकनीक अपनाई जा रही है और सरकारें सीमित संसाधनों के साथ महामारी के बढ़ते हुए खतरे का सामना कर रही हैं.

वक्तव्य में कहा गया कि डब्ल्यूईएफ ने छह महाद्वीपों के 22 देशों के 36 शहरों को जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस द्वारा विकसित की जा रही नयी वैश्विक नीति की रूपरेखा बनाने के लिए चुना है.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट, फोनपे के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता सर्वकालिक ऊंचाई पर: वालमार्ट

बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर, और हैदराबाद के अलावा लंदन, मास्को, टोरंटो ब्रासीलिया, दुबई और मेलबर्न को भी इसके लिए चुना गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद विश्व के उन 36 शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 'जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस' के तहत नयी तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने की रूपरेखा बनाने पर सहमति जताई है.

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि कोविड-19 के कारण शहरों में तेजी से नयी तकनीक अपनाई जा रही है और सरकारें सीमित संसाधनों के साथ महामारी के बढ़ते हुए खतरे का सामना कर रही हैं.

वक्तव्य में कहा गया कि डब्ल्यूईएफ ने छह महाद्वीपों के 22 देशों के 36 शहरों को जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस द्वारा विकसित की जा रही नयी वैश्विक नीति की रूपरेखा बनाने के लिए चुना है.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट, फोनपे के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता सर्वकालिक ऊंचाई पर: वालमार्ट

बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर, और हैदराबाद के अलावा लंदन, मास्को, टोरंटो ब्रासीलिया, दुबई और मेलबर्न को भी इसके लिए चुना गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 18, 2020, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.