बीजिंग: चीन की तीन विमानन कंपनियों ने बुधवार को बोइंग कंपनी से मैक्स-737 विमानों को लेकर आधिकारिक तौर पर मुआवजे की मांग की है. इन तीनों कंपनियों ने मार्च में अदीस अबाबा की दुर्घटना के बाद मैक्स-737 विमानों को खड़ा कर दिया था.
तीनों कंपनियों ने इसी एवज में मुआवजे की मांग की है. ये तीन कंपनियां एयर चाइना, चाइना सदर्न एयरलाइंस और चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस है.
चाइना सदर्न, एशिया की सबसे ज्यादा विमान बेड़े वाली कंपनी है. वहीं चाइना ईस्टर्न देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और एयर चाइना सरकारी विमानन कंपनी है.
ये भी पढ़ें: स्पाइसजेट शुरू करेगी 20 नयी घरेलू उड़ानें