बेरूत: सीरिया में आठ साल से जारी युद्ध में तीन लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक लाख 12 हजार नागरिक शामिल हैं. युद्ध पर नजर रखने वाली एक संस्था ने यह जानकारी दी है.
सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था के मुताबिक मृतकों में 21 हजार बच्चे और 13 हजार महिलाएं शामिल हैं. संस्था का पूरे सीरिया में सूत्रों का एक नेटवर्क है. सीरिया में 15 मार्च 2011 में दरआ शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद संघर्ष भड़क गया था.
धीरे-धीरे यह संघर्ष पूरे सीरिया में फैल गया और सरकार ने इसे हिंसक रूप से दबा दिया. इसके बाद सीरिया में विदेशी शक्तियों के बीच सशस्त्र संघर्ष शुरू हो गया था.
पढ़ें:न्यूजीलैंड की मस्जिद में फायरिंग, बांग्लादेश क्रिकेट टीम सुरक्षित, 49 की मौत
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था ने पिछले साल सितंबर में मृतकों की संख्या तीन लाख 60 हजार से ज्यादा बताई थी.
संस्था ने कहा कि ताजा आंकड़ों में मारे गए सीरिया के 1,25,000 से ज्यादा सरकारी सैनिकों और सरकार समर्थक लड़ाकों की संख्या भी जोड़ी गई है. आंकडो़ं के मुताबिक युद्ध में विद्रोहियों और कुर्द लड़ाकों समेत 67 हजार अन्य लड़ाके मारे गए.