नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गांव जुनपत मेट्रो डिपो के पास दो अज्ञात शव मिले थे. दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी. मौके पर 315 बोर का एक तमंचा भी मिला था. सुबह के वक्त जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो लोगों ने दो युवकों के शव को रास्ते में पडे़ देखा, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची सीओ फर्स्ट ने कहा दोनों की हत्या दो-दो गोली मार कर की है ये गोली शरीर में सटा कर मारी गई है. इनके शव के पास से एक 315 बोर का तमंचा मिला है. तलाशी के दौरान दोनों के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे इनकी शिनाख्त हो पाये. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.