नई दिल्ली: राजधानी के चिंतामणि चौक पर शनिवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई. इस दौरान कार में सवार दो शख्स काफी प्रयास के बाद भी बाहर नहीं निकल पा रहे थे. तभी मौके पर पीसीआर में सवार तीन जवानों ने कार का शीशा तोड़ कर दोनों शख्स की जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक कार चला रहा युवक कामिल जामा मस्जिद का रहने वाला है, जो कि मेरठ के रहने वाले अपने रिश्तेदार मुलतजिन के साथ दिल्ली आ रहा था.
जवानों ने बचाई जान
डीसीपी पीसीआर दीपक पुरोहित ने बताया कि शनिवार रात 11:23 पर पीसीआर लावा 4-1 को सूचना मिली की बीट शेवरलेट कार में अचानक आग लग गई है. इस दरम्यान 2 मिनट के अंदर एएसआई ऋषि कुमार, गनमैन नरेश कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जवानों ने अपनी सूझबूझ का उपयोग कर कार के पिछले शीशे को तोड़ कर दोनों को बाहर निकाल लिया.
प्रमोशन के लिए किया जाएगा रिकमेंड
डीसीपी पीसीआर ने बताया कि जिस तरह से तीनों जवानों ने अपनी सूझबूझ का उपयोग करते हुए दो जिंदगियां को बचाई हैं. इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को रिकमेंड कर उन्हें प्रमोशन दिलाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से जवानों ने जान बचाई है, वह दिल्ली पुलिस की सतर्कता का प्रतीक है. इसलिए जरूरी है कि ऐसे जवानों को प्रोत्साहित किया जाए.
पीड़ित बने पुलिस के शुक्रगुजार
कार में सवार कामिल ने बताया कि हम लोग काफी देर से कार खोलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन बोनट में आग लगने की वजह से कार ऑटो लॉक हो गई थी. काफी देर तक प्रयास के बावजूद भी गाड़ी नहीं खुली तो ऐसे में आग लगने के करीब दो मिनट के अंदर पुलिसकर्मी पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि अगर पुलिसकर्मी वक्त पर नहीं पहुंचते तो शायद उनकी जान नहीं बच पाती. इस बाबत उन्होंने पुलिसकर्मियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.