नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के एकेडमिक सेशन 2019-20 में दाखिला ले रहे छात्रों के लिए (EWS) एक बड़ा सवाल बनता दिख रहा है. डीयू प्रशासन की ओर से इस साल जनरल कैटेगरी के लिए 10 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया है. बशर्ते परिवार की आय सालाना 8 लाख से कम होनी चाहिए. इसके लिए छात्र को एडमिशन लेने के लिए बाकायदा EWS सर्टिफिकेट बनवाना होगा.
वहीं अब छात्रों के लिए इस सर्टिफिकेट को बनवाना मुश्किल हो रहा है. छात्रों को इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कई सरकारी दफ्तरों का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है. वहीं DU का कहना है कि छात्रों को इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए एसडीएम के हस्ताक्षर लेने होंगे और वहीं से उन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा.
बठिंडा का एक छात्र चक्कर काटने को मजबूर
दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के छात्र दाखिला लेने के लिए आते हैं और ईडब्ल्यूएस कोटे का फायदा लेने के लिए छात्र सर्टिफिकेट बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं. बठिंडा के एक छात्र का कहना है कि बठिंडा में उनका यह सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है. जब वह एसडीएम के पास सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर लेने के लिए पहुंचे तो एसडीएम का कहना था कि इस पर उनके नहीं बल्कि तहसीलदार के हस्ताक्षर किए जाएंगे.
दिल्ली गवर्नमेंट के पास नहीं है कोई सर्कुलर
अपनी बेटी के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए आए अशोक मखीजानी बताते हैं कि वह ईडब्ल्यूएस फॉर्म पर जब एसडीएम के हस्ताक्षर के लिए पहुंचे तो एसडीएम का साफ तौर पर कहना था कि उनके पास ऐसा कोई सर्कुलर नहीं है. जिसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे और वहां के एडमिशन कमीशन के सामने यह बात रखी. जिस पर दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना था कि यह दिल्ली सरकार का मामला है. इसमें वह कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते.
एसडीएम ने हस्ताक्षर करने से किया इंकार
वहीं अपनी बहन के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए आई आसिफा बताती हैं कि जब वह एसडीएम के पास EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंचे तो एसडीएम ने उन्हें उनके दादाजी का डेथ सर्टिफिकेट लाने को कहा क्योंकि उनका एड्रेस उनके दादाजी के नाम पर था. लेकिन उनके दादाजी की 31 साल पहले डेथ हो चुकी है. जिसके कारण कोई भी प्रूफ नहीं था. लेकिन बावजूद इसके वह अपने दादाजी का डेथ प्रूफ लेकर एसडीएम के पास पहुंची तो एसडीएम ने उनके एड्रेस में कई तरीके की खामियां निकाल दी.
EWS में हुए 1357 रजिस्ट्रेशन
फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए ईडब्ल्यूएस कोटे के कारण कई लोगों को कई तरीके की परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसी बीच बात की जाए ईडब्ल्यूएस में रजिस्ट्रेशन की तो अभी तक 1357 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.