ETV Bharat / briefs

हज की यात्रा के लिए तैयार है हाजी, शुरू हुई 'अहराम' की खरीददारी

हज यात्री हज के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म के कपड़ों (अहराम) की खरीददारी कर रहे हैं. हज पर जाने वाली पहली फ्लाइट चार जुलाई को रवाना होगी.

हज की यात्रा
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: मुसलमानों की पवित्र यात्रा यानी हज 2019 की सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक तरफ हज कमेटी हाजियों के जाने के लिए कागजी कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ लोग हज के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म की कपड़ों (अहराम) की भी खरीदारी करने लगे हैं ताकि हज के सफर पर जाते समय किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. हज पर जाने वाली पहली फ्लाइट चार जुलाई को है.


हज सफर पर जाने वाले लोग इन दिनों पैसों की स्लिप जमा कराने और हेल्थ चेकअप के लिए हज कमेटी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. साथ ही कमेटी के बाहर स्टॉल से हज यात्रा पर पहने जाने वाले अहराम की भी लोग खरीददारी कर रहे हैं, क्योंकि हज यात्रा के दौरान हवाई जहाज में सवार होते समय ही हज यात्री को इस खास किस्म के कपड़े का पहनना जरूरी होता है.

हज यात्री कर रहे हैं अहराम की खरीददारी

आखिर क्या होता है 'अहराम'
हज के सफर के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म के कपड़े को अहराम कहते हैं. जिसमें सफेद रंग के दो अलग-अलग कपड़े होते हैं एक शरीर के ऊपरी तो दूसरा शरीर के निचले हिस्से पर तौलिए की तरह से लपेटा जाता है. निचले हिस्से वाले कपड़े के ऊपर एक खास किस्म की बेल्ट बांधी जाती है जिसमें जरूरी सामान पासपोर्ट, कागजात, पैसे आदि रखा जाता है. इसके साथ ही चप्पलें आदि रखने के लिए एक प्लास्टिक बैग साथ में तकिया और नमाज पढ़ने के लिए जानमाज भी हज के सफर वाली किट में शुमार की जाती है.

नई दिल्ली: मुसलमानों की पवित्र यात्रा यानी हज 2019 की सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं. एक तरफ हज कमेटी हाजियों के जाने के लिए कागजी कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ लोग हज के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म की कपड़ों (अहराम) की भी खरीदारी करने लगे हैं ताकि हज के सफर पर जाते समय किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. हज पर जाने वाली पहली फ्लाइट चार जुलाई को है.


हज सफर पर जाने वाले लोग इन दिनों पैसों की स्लिप जमा कराने और हेल्थ चेकअप के लिए हज कमेटी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. साथ ही कमेटी के बाहर स्टॉल से हज यात्रा पर पहने जाने वाले अहराम की भी लोग खरीददारी कर रहे हैं, क्योंकि हज यात्रा के दौरान हवाई जहाज में सवार होते समय ही हज यात्री को इस खास किस्म के कपड़े का पहनना जरूरी होता है.

हज यात्री कर रहे हैं अहराम की खरीददारी

आखिर क्या होता है 'अहराम'
हज के सफर के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म के कपड़े को अहराम कहते हैं. जिसमें सफेद रंग के दो अलग-अलग कपड़े होते हैं एक शरीर के ऊपरी तो दूसरा शरीर के निचले हिस्से पर तौलिए की तरह से लपेटा जाता है. निचले हिस्से वाले कपड़े के ऊपर एक खास किस्म की बेल्ट बांधी जाती है जिसमें जरूरी सामान पासपोर्ट, कागजात, पैसे आदि रखा जाता है. इसके साथ ही चप्पलें आदि रखने के लिए एक प्लास्टिक बैग साथ में तकिया और नमाज पढ़ने के लिए जानमाज भी हज के सफर वाली किट में शुमार की जाती है.

Intro:मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज 2019 के किये सभी तरह की तैयारियां शुरू हो गई हैं, एक तरफ हज कमेटी हाजियों के जाने के लिए कागजी कार्रवाई कर रही है वहीं हज पर जाने वाले हज के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म की कपड़ों (अहराम) की भी खरीदारी करने लगे हैं ताकि हज के सफर पर जाते समय किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. हज पर जाने वाली पहली फ्लाइट चार जुलाई से शुरू होनी हैं.


Body:इन दिनों तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल के बाहर हाजियों के ओहने जाने वाले खास किस्म के कपड़ों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं.हज सफर पर जाने वाले जैसा कि इन दिनों पैसों की स्लिप जमा कराने और हेल्थ चेकअप के लिए हज कमेटी के दफ्तर पहुंच रहे हैं ऐसे में वह इन स्टॉल से हज यात्रा पर पहनने वाले अहराम की भी खरीदारी यहीं से कर रहे हैं, क्योंकि इस यात्रा के दौरान हवाई जहाज में सवार होते समय ही हज यात्री को इस खास किस्म के कपड़े अहराम का पहनना जरूरी होता है.

आखिर क्या होता है हाजी का अहराम
हज के सफर के दौरान पहने जाने वाले खास किस्म के कपड़े अहराम में सफेद रंग के दो अलग अलग कपड़े होते हैं जिसमें से एक शरीर के ऊपरी तो दूसरा शरीर के निचले हिस्से पर तौलिए की तरह से लपेटा जाता है. निचले हिस्से वाले कपड़े के ऊपर एक खास किस्म की बेल्ट बांधी जाती है जिसमें जरूरी सामान पासपोर्ट, कागजात, पैसे आदि रखा जाता है.इसके साथ ही चप्पलें आदि रखने के लिए एक प्लास्टिक बैग साथ में तकिया और नमाज पढ़ने के लिए जानमाज भी हज के सफर वाली किट में शुमार की जाती है. हज के सफर में इस्तमाल होने वाली यह खास ड्रेस अहराम और जरूरी सामान की किट दो लोगों के लिए करीब दो हजार रुपये की पड़ती है.



Conclusion:बाईट 1
नसीरुद्दीन
हज यात्री

बाईट 2
हाजी असलम
अहराम विक्रेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.