नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 29 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामपाल के रूप में हुई है.
गाड़ी का ड्राइवर मौके से हुआ फरार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में एएसआई सतपाल और दिल्ली होमगार्ड के जवान सोनू अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह ढांसा रोड पर पहुंचे तो उन्होंने नजफगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, जिसमें 2 लोग मौजूद थे परंतु ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने एक किलोमीटर पीछा करते हुए गाड़ी को ओवरटेक कर लिया. इसी बीच ड्राइवर मौके से फरार हो गया और दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा.
वेस्ट दिल्ली में डिलीवर करने जा रहा था शराब
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 29 कार्टून शराब बरामद हुई, जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर वेस्ट दिल्ली के रघुबीर नगर में डिलीवर करने जा रहा था. इसके बाद एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस टीम फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है.
बाबा हरिदास नगर: 29 कार्टून शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Baba hardas nagar Police recovered the illegal liquor
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 29 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है.
नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 29 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामपाल के रूप में हुई है.
गाड़ी का ड्राइवर मौके से हुआ फरार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में एएसआई सतपाल और दिल्ली होमगार्ड के जवान सोनू अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वह ढांसा रोड पर पहुंचे तो उन्होंने नजफगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, जिसमें 2 लोग मौजूद थे परंतु ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने एक किलोमीटर पीछा करते हुए गाड़ी को ओवरटेक कर लिया. इसी बीच ड्राइवर मौके से फरार हो गया और दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा.
वेस्ट दिल्ली में डिलीवर करने जा रहा था शराब
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 29 कार्टून शराब बरामद हुई, जो केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर वेस्ट दिल्ली के रघुबीर नगर में डिलीवर करने जा रहा था. इसके बाद एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस टीम फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है.