नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस गांव में RSS के अनुसांगिक संघठन सेवा भारती द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजन किया गया. ये जांच शिविर कैम्प यहां तंबू और झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए लगाया गया और उन्हें फ्री में दवाई भी वितरित की गई. डॉक्टरों द्वारा सभी लोगों को सावधानी बरतने लिए जागरूक भी किया गया.
150 लोगों ने कराई जांच
इस मौके पर करीब 150 लोगों ने अपनी जांच कराई जिसमें ब्लड टेस्ट, आई टेस्ट, हड्डियों का टेस्ट आदि किए गए. इस हेल्थ चेककप के आयोजन से जरूरतमंद लोगों में उत्साह देखने को मिला और इस माहमारी के समय मे निःशुल्क जांच दवाई लेकर उन्हें काफी राहत महसूस की.