नई दिल्ली/नोएडा: पहले मुलाक़ात फिर दोस्ती उसके बाद दुष्कर्म कर लाखों की ठगी का मामला नोएडा से सामने आया है. एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला ने कोतवाली 58 पुलिस में शिकायत दी है. कई साल पहले उसकी मुलाकात अमित शर्मा से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
महिला का आरोप है कि अमित उसे बहला फुसलाकर अपनी कार में बैठाकर सेक्टर-62 की सोसाइटी में रहने वाले अपने दोस्त प्रवीण के घर ले गया. इसके बाद अमित, प्रवीण सहित उसके दो दोस्तों ने उसको कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. फिर आरोपियों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. इसी बीच आरोपियों ने महिला की अश्लील वीडियो भी बना ली.
आरोपियों ने बनाया अश्लील वीडियो
महिला का पति एनआरआई है. आरोपियों ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 12 लाख रुपये हड़प लिए. महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.
महिला का कहना है कि आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात भी कराया। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के साथ कुछ अश्लील फोटो उसके बेटे को भी भेज दिए. इसके बाद आरोपी और रुपये की मांग करने लगे. इससे परेशान होकर महिला ने थाना में शिकायत की.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और गर्भपात कराने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.